हिमाचल में शिमला के नारकंडा में हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी सड़क पर बर्फ से फिसलकर खाई में गिर गई। इस हादसे में रोहतक के गांव रूड़की निवासी दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक हैंडबॉल के नेशनल प्लेयर थे।
मरने वालों की पहचान 25 वर्षीय आशीष और 28 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है। घायलों में इसी गांव के पवन और उत्तर प्रदेश के अदील मलिक शामिल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये सभी कार से शिमला घूमने गए थे।
मंगलवार शाम करीब छह बजे वे नारकंडा से गाड़ी में हाटू की ओर घूमने गए। हालांकि प्रशासन ने भारी बर्फबारी के चलते आवाजाही के लिए सड़क बंद की हुई थी लेकिन वे गाड़ी लेकर हाटू चले गए गए। बर्फ में कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को निकाला और दो घायलों को कुमार सैन अस्पताल भेजा।
नवीन और आशीष गांव के ही स्टेडियम में प्रेक्टिस करते थे। आशीष के पिता रामरतन ट्रक ड्राइवर थे। उनकी कुछ समय पहले मौत हो चुकी है। आशीष के ताऊ रामदिया ने बताया कि दोनों घूमने गए थे। उनको बुधवार को लौटना था।
आशीष प्रेक्टिस के साथ-साथ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में माली के पद पर नौकरी भी करता था। नवीन भी दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता बिजेंद्र खेतीबाड़ी करते हैं। दो मौत होने से परिवार समेत गांव में मातम पसरा हुआ है।