Tuesday, April 23, 2024
HomeHimachal Newsआज चंबी में गरजेंगे अरविंद केजरीवाल, 12 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित

आज चंबी में गरजेंगे अरविंद केजरीवाल, 12 बजे करेंगे जनसभा को संबोधित

Party supremo Arvind Kejriwal will address the first rally of Aam Aadmi Party in Himachal at Chambi Maidan in Shahpur on Saturday. Kejriwal will address the rally at around 12 o'clock. All the preparations of the Aam Aadmi Party have been completed for the rally of AAP to be held at Chambi Maidan in Shahpur. You state in-charge Durgesh Pathak was constantly taking stock of the preparations. Party state in-charge Durgesh Pathak told that preparations for Kangra's rally are being done in every village and every house. For the first time in the state, there is talk of politics, education and health.

हिमाचल शाहपुर में आज अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी की हिमाचल में पहली रैली को पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल शनिवार को Chambi Maidan in Shahpur में संबोधित करेंगे। केजरीवाल करीब 12 बजे रैली को संबोधित करेंगे। शाहपुर के चंबी मैदान में होने वाली आप की रैली को लेकर आम आदमी पार्टी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आप प्रदेश प्रभारी दुर्गेश पाठक लगातार तैयारियों का जायजा ले रहे थे। पार्टी प्रदेश प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बताया कि कांगड़ा की रैली की तैयारियां हर गांव और हर घर में हो रही है। प्रदेश में पहली बार राजनीति, शिक्षा और स्वास्थ्य की बात हो रही है।

अरविंद केजरीवाल के गुड गवर्नेंस की बात हो रही है और हिमाचल के लोग अब Delhi, Punjab के बाद हिमाचल मॉडल चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक कांग्रेस और भाजपा ने प्रदेश की जनता को विकास का सपना दिखाकर जनता को लूटा है। प्रदेश की जनता अब तीसरे विकल्प का मन बना चुकी है इसकी शुरुआत चंबी मैदान से होगी।

दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज देशभर में अरविंद केजरीवाल मॉडल की चर्चा हो रही है दिल्ली मॉडल की चर्चा हो रही है। क्योंकि दिल्ली के स्कूल देशभर में नंबर वन पर हैं। स्कूल और शिक्षा का सुधार कर निजी स्कूलों से सरकारी स्कूलों मे लोग अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली में स्वास्थ्य बेहतर मिल रहा है लोगों के लिए केजरीवाल ने मोहल्ला क्लिनिक खोलकर आम आदमी कोर राहत दी है। इसके अलावा महिलाओं को बस में फ्री यात्रा की सुविधा प्रदान की है। अब हिमाचल के लोगों की बारी है जो भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से तंग आकर आम आदमी पार्टी को लाने का मन बना चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular