Wednesday, April 17, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala NewsHRTC में बम्पर भर्ती की स्वीकृति, कर्मियों को संशोधित वेतनमान जल्द

HRTC में बम्पर भर्ती की स्वीकृति, कर्मियों को संशोधित वेतनमान जल्द

Bumper recruitment in HRTC drivers

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (HRTC) में चालकों के 250 पद भरे जाएंगे। धर्मशाला में एचआरटीसी निदेशक मंडल की बैठक (बीओडी) में पदों को भरने की मंजूरी दी गई।

250 posts of drivers will be filled in Himachal Pradesh Road Transport Corporation (HRTC). Approval was given to fill up the posts in the HRTC Board of Directors meeting (BOD) at Dharamsala.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद प्रेस वार्ता में मंत्री ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 तक एचआरटीसी 1,300 करोड़ के घाटे में है। बीते वित्तीय वर्ष में 133 करोड़ का घाटा हुआ है।

इससे कर्मचारियों को संशोधित वेतनमान देने में देरी हो रही है। शीघ्र संशोधित वेतनमान कर्मचारियों को दिया जाएगा। हालांकि, संशोधित वेतनमान देने से सरकार पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा।

Due to this there is a delay in giving the revised pay scale to the employees. Soon the revised pay scale will be given to the employees. However, giving the revised pay scale will increase the additional burden on the government.

हिमाचल की बेटियों ने रचा इतिहास, कबड्डी में पहली बार जीता गोल्ड

मंत्री बिक्रम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में एचआरटीसी के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जाएंगी। एचआरटीसी के बेड़े में 206 बसें पहले शामिल की गई थीं। अब 350 नई बसें शामिल की गई हैं।

Minister Bikram Thakur said that electric buses would be included in the fleet of HRTC in Himachal. 206 buses were earlier inducted in HRTC fleet. Now 350 new buses have been added.

आशा वर्कर के पदों के लिए Interview 4 अक्टूबर को

कहा कि ग्रामीण रूटों पर एचआरटीसी बसें लोगों को बेहतर सुविधाएं दे रही हैं। बसों में सेफगार्ड ट्रैकिंग सिस्टम भी स्थापित किया गया है।

इस दौरान निदेशक उद्योग विभाग राकेश प्रजापति, प्रबंध निदेशक एचआरटीसी संदीप कुमार सहित जीआईसी के उपाध्यक्ष राम कुमार, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री सहित विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिमाचल में एचआरटीसी की संपत्तियों की होगी बाड़बंदी HRTC properties will be fenced in Himachal

परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में एचआरटीसी की जितनी भी जमीनी संपत्तियां हैं, उनकी नए सिरे से राजस्व विभाग से निशानदेही करवाई जाएगी। इसके बाद एचआरटीसी अपनी संपत्ति की बाड़बंदी करवाएगा, जिससे अवैध अतिक्रमण को रोका जा सकेगा।

The Transport Minister said that all the land properties of HRTC in the state would be marked afresh by the Revenue Department. After this, HRTC will get its property fenced, which will prevent illegal encroachment.

पद खाली होने के साथ करते जाएंगे पीसमील वर्करों की भर्ती With the vacancy of the post, the recruitment of Peace Meal Workers will be done

बिक्रम ठाकुर ने बताया कि अब तक 754 पीस मील वर्करों को अनुबंध पर लाया गया है। शेष बचे पीस मील वर्करों की स्क्रीनिंग होने के साथ एचआरटीसी में जैसे-जैसे पद रिक्त होते जाएंगे, उन रिक्त पदों पर शेष बचे पीस मील वर्करों के पदों को भर दिया जाएगा।

Bikram Thakur informed that so far 754 piece meal workers have been brought on contract. With the screening of the remaining Peace Meal Workers, as the posts become vacant in HRTC, the posts of remaining Peace Meal Workers will be filled against those vacant posts.

RELATED ARTICLES

Most Popular