Friday, March 29, 2024
HomeHimachal Newsडिपुओं में उपभोक्ताओं को सस्ता रिफाइंड तेल देने की तैयारी

डिपुओं में उपभोक्ताओं को सस्ता रिफाइंड तेल देने की तैयारी

ताजा खबर आपको बता दें हिमाचल प्रदेश के उपभोक्ताओं को अब सरसों के बाद अब रिफाइंड तेल भी सस्ता मिलेगा। इसको लेकर खाद्य आपूर्ति निगम ने टेंडर आमंत्रित किए हैं। गुरुवार तक कंपनियों को तेल के सैंपल जमा करने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि इसमें चार कंपनियों ने टेंडर में भाग लेने की बात कही है, लेकिन अभी तक एक ही कंपनी ने तेल का सैंपल जमा कराया है।

आज सैंपल जमा करा सकती हैं कंपनियां

हिमाचल डिपो में रिफाइंड (Himachal Refined Oil) न होने से उपभोक्ताओं को इस महीने दो लीटर सरसों तेल (two liters of mustard oil) दिया जा रहा है। सरसों तेल में 17 से 28 रुपये तक की कमी आई है। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग (Food, Civil and Consumer Affairs Minister Rajindra Garg) ने बताया कि वीरवार तक सैंपल जमा कराने की अंतिम तारीख है।

रिफाइंड तेल के टेंडर न होने से उपभोक्ताओं को इस महीने दो लीटर सरसों तेल दिया जा रहा है। अगस्त महीने से उपभोक्ताओं को एक लीटर रिफाइंड और एक लीटर सरसों तेल दिया जाना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular