Tuesday, April 23, 2024
Homeराज्यChandigarh Newsकिसानों को मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे 6000 रुपए

किसानों को मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे 6000 रुपए

पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी, पीएम किसान का पैसा कब आएगा, PM kisan yojana ka paisa kab tak aayega, PM kisan samman nidhi yojana ka paisa kab tak aayega, pm kisan samman nidhi yojana ka paisa kab aayega, pm kisan yojana 2000 kab aayega, pm kisan yojana paisa kab aayega

Farmers will get good news for PM Kisan Yojana

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी लाभवंतित योजनाएं चल रही हैं, जिनका सीधा लाभ दूर-दराज गांवों तक पहुंचाया जा रहा है।

इसी में एक पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) भी है। इस योजना का संचालन केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है, और किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। इन पैसों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में किसानों के बैंक खाते में भेजा जाता है।

वहीं, 11वीं किस्त के बाद अब सभी लाभार्थियों को 12वीं किस्त का इंतजार है, लेकिन अभी इसमें देरी हो रही है।

क्यों हो रही है पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त में देरी? Why is the 12th installment of PM Kisan Yojana getting delayed?

आपको बता दे की किस्त के आने में जो देरी हो रही है इसके पीछे पहला कारण माना जा रहा है कि सरकार फर्जी लाभार्थियों की पहचान कर रही है।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

ऐसे किसानों के आवेदन को रद्द किया जा रहा है। वहीं, किस्त के देरी होने में दूसरा कारण भूलेख सत्यापन को माना जा रहा है क्योंकि राज्य सरकारें किसानों का भूलेख सत्यापन करा रही है।

पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक लाभार्थियों को 11 किस्त के पैसे जारी हो चुके हैं, और अब सभी को 12वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सितंबर महीने के किसी भी दिन 12वीं किस्त जारी हो सकती है।

लाभार्थियों की संख्या में आएगी कमी

12th installment of PM Kisan Samman Nidhi

पीएम किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त को लेकर हलचल तेज हो गई हैं। भूलेख सत्यापन के कार्यों में तेजी आई है। The stir regarding the 12th installment of PM Kisan Samman Nidhi has intensified. The work of Bhulekh Verification has accelerated.

आपको बता दे की इस योजना के लाभार्थियों की संख्या में काफी कमी आएगी। फिलहाल भूलेख सत्यापन का काम काफी सतर्कता से किया जा रहा है। यही वजह है कि 12वीं किस्त जारी होने में देर हो रही है।

यहां करें पीएम किसान योजना के लिए शिकायत Complain for PM Kisan Yojana here.

पीएम किसान योजना को लेकर आपके मन में कुछ संशय या शिकायत है तो आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ई-मेल आईडी (pmkisan-ict@gov.in) पर आप अपनी शिकायत मेल भी कर सकते हैं।

If you have any doubts or complaints regarding PM Kisan Yojana, then you can contact PM Kisan Yojana Helpline Number- 155261 or 1800115526 (Toll Free) or 011-23381092. Apart from this, you can also mail your complaint on the e-mail id (pmkisan-ict@gov.in).

  • पीएम किसान की 12वीं किस्त कब आएगी,
  • पीएम किसान का पैसा कब आएगा,
  • pm kisan yojana ka paisa kab tak aayega,
  • pm kisan samman nidhi yojana ka paisa kab tak aayega,
  • pm kisan samman nidhi yojana ka paisa kab aayega,
  • pm kisan yojana 2000 kab aayega,
  • pm kisan yojana paisa kab aayega
RELATED ARTICLES

Most Popular