Thursday, April 25, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल प्रदेश में जुलाई से सबको Free बिजली

हिमाचल प्रदेश में जुलाई से सबको Free बिजली

Consumers consuming 124 units of electricity per month in Himachal Pradesh will not get electricity bills from July. Electricity board has upgraded the software in this regard. 11 lakh consumers of the state will get big relief from this.

हिमाचल में सबको Free बिजली

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रतिमाह 124 यूनिट बिजली खपत (124 units of electricity per month) करने वाले उपभोक्ताओं को जुलाई से बिजली बिल नहीं आएंगे। बिजली बोर्ड ने इस बाबत सॉफ्टवेयर को अपग्रेड कर दिया है। प्रदेश के 11 लाख उपभोक्ताओं को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

प्रतिमाह 124 यूनिट बिजली प्रयोग करने वाले उपभोक्ताओं के सरकार ने बिल माफ कर दिए हैं। जून में प्रयोग की बिजली के आधार पर जुलाई में जारी होने वाले बिल से यह छूट मिलेगी। 124 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले हिमाचल प्रदेश में करीब चार लाख उपभोक्ता हैं।

सात लाख उपभोक्ता 60 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वाले हैं। इन सात लाख उपभोक्ताओं का सरकार ने अप्रैल से ही बिजली बिल माफ कर दिया है। अब 124 यूनिट प्रतिमाह बिजली खपत करने वालों के बिजली बिल भी माफ कर दिए गए हैं। हिमाचल सरकार के इस फैसले से कुल करीब 11 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। इन उपभोक्ताओं को बोर्ड की ओर से कोई भी बिल जारी नहीं होगा। इसमें फिक्स चार्ज और मीटर रेंट की भी पूरी तरह से छूट रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular