Thursday, April 25, 2024
HomeHimachal Newsहर्ष महाजन का छलका दर्द: बोले- मां-बेटे का चल रहा राज, पार्टी...

हर्ष महाजन का छलका दर्द: बोले- मां-बेटे का चल रहा राज, पार्टी का कोई विजन नहीं

Harsh Mahajan join BJP

भाजपा का दामन थामने के बाद हर्ष महाजन का दर्द छलका। उन्होंने प्रेस वार्ता में कई खुलासे किए। Harsh Mahajan’s pain spread after joining BJP. He made many revelations in the press conference.

हर्ष महाजन ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस से पीछा छुड़ाया है। जब तक वीरभद्र सिंह थे, तो वहां पर थोड़ी-बहुत कांग्रेस थी। Harsh Mahajan said that he has got rid of Congress. As long as Virbhadra Singh was there, there was some Congress there.

वह वीरभद्र सिंह के राजनीतिक सलाहकार रहे हैं। राज्य के सारे चुनाव देखता था। आज कांग्रेस दिशाहीन है। न विजन है और न नेता है। न ही ग्रास रूट लेवल पर काम करने की क्षमता है। थोड़ी देर ही काम करते हुआ है।

कांग्रेस का जितना लॉजिस्टिक्स है या दूसरे अभियान हैं, वे उन्हें देख रहे थे। राजनीतिक अभियान भी वही हैंडल कर रहे थे।

वीरभद्र के जाने के बाद कुछ नहीं रहा, दिल्ली की तरह यहां भी मां-बेटे का राज है। अब कांग्रेस हिमाचल में नहीं जीतेगी। मोदी लोकप्रिय है। उनका दूर का दृष्टिकोण है। भाजपा रिपीट करेगी। Nothing remained after Virbhadra’s departure, like Delhi, there is a mother-son rule here. Now Congress will not win in Himachal. Modi is popular. He has a distant perspective. BJP will repeat.

उन्हें चुनाव से हटाने वाले भी वीरभद्र सिंह थे, जो यह कहते थे कि उन्हें राज्य के चुनाव देखने हैं।

पार्टी दिशाहीन नहीं, नेता हो गए हैं संघर्षहीन : आशा

हर्ष महाजन के भाजपा में शामिल होने पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने ट्वीट किया कि पार्टी दिशाहीन नहीं, बल्कि 45 वर्षों तक संगठन से सम्मान और पद पाने वाले नेता संघर्षहीन हो गए हैं। On Harsh Mahajan joining BJP, former minister and Congress MLA Asha Kumari tweeted that the party is not directionless, but leaders who got respect and position from the organization for 45 years have become struggleless.

ऐसे मौकापरस्त लोग जब अंधभक्ति स्वीकार कर लें तो समझ जाना चाहिए कि स्वार्थ, स्वहित और अहंकार उनके सिर चढ़ चुका है। आशा कुमारी ने लिखा कि वरिष्ठ नेता उम्र से नहीं निष्ठा, ईमानदारी और संघर्ष से बनते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular