Tuesday, April 23, 2024
HomeBilaspur Newsहिमाचल में गर्मी ने तोड़ा 60 साल का रिकॉर्ड!

हिमाचल में गर्मी ने तोड़ा 60 साल का रिकॉर्ड!

In Himachal Pradesh, the heat has scorched the people. This year the heat has broken all the previous records in the state. The maximum temperature in Dharamsala, Manali, Keylong, Solan and Kangra and the minimum temperature in Shimla have broken all records of 60 years. According to the Meteorological Department, there has never been a heat like March 2022 before. The mercury has reached 39 degree Celsius in Una. The Meteorological Department has warned of heat wave for Saturday and has issued a yellow alert. At the same time, the Leh-Manali Highway is open till the Darcha of Lahaul-Spiti. Tourist movement is happening here till Darcha. There is a gathering of tourists in Sissu. According to the Meteorological Department, the weather will remain clear in Himachal for the next four days. The heat will increase further during the first week of April. The weather will remain clear till April 5. A yellow alert has been issued regarding the heat wave on Saturday.

हिमाचल प्रदेश में गर्मी ने लोगों को झुलसा कर रख दिया है. प्रदेश में इस साल गर्मी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. धर्मशाला, मनाली, केलांग, सोलन और कांगड़ा में अधिकतम तापमान तथा शिमला के न्यूनतम तापमान ने 60 साल का सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

मौसम विभाग के अनुसार, मार्च 2022 जैसी गर्मी पहले कभी नहीं पड़ी है. ऊना में पारा 39 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लू चलने की चेतावनी दी है औऱ येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, लेह मनाली हाईवे लाहौल स्पीति के दारचा तक खुला हुआ है. यहां पर दारचा तक टूरिस्ट की आवाजाही हो रही है. सिस्सु में टूरिस्ट का जमावड़ा लगा हुआ है.

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, धर्मशाला में 29 मार्च 2010 को सर्वाधिक 31.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया था, जबकि इस साल 29 मार्च को यह 33.2 डिग्री पहुंच गया. मनाली में 21 मार्च 1974 को 27 डिग्री और इस बार 17 और 22 मार्च को 27.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मनाली में 48 साल पहले के सर्वाधिक तापमान का इस बार रिकॉर्ड टूट गया है.

केलांग में भी रिकॉर्ड गर्मी
लाहौल स्पीति के केलांग का अधिकतम तापमान 31 मार्च 2018 को 17.5 डिग्री और इस बार 30 मार्च को 17.9 डिग्री, सोलन का 30 मार्च को 2021 को 33.0 डिग्री, जबकि इस बार 30 मार्च को सोलन का तापमान 33 डिग्री और कांगड़ा का अधिकतम पारा 31 मार्च 2017 को 34.1 डिग्री व इस बार 34.8 डिग्री रिकार्ड किया गया. शिमला का न्यूनतम तापमान इस बार 17 मार्च को 18 डिग्री रिकार्ड किया गया. इससे पहले, 22 मार्च 2010 को सर्वाधिक 16.5 डिग्री दर्ज किया गया था.

कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल में आगामी चार दिन तक मौसम साफ रहेगा. अप्रैल के पहले सप्ताह के दौरान गर्मी में और इजाफा होगा. पांच अप्रेल तक मौसम साफ रहेगा. शनिवार को हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular