Friday, April 19, 2024
HomeHimachal NewsHPBOSE आज निकालेगा 12वीं कक्षा का first term का रिजल्ट, यहाँ करें...

HPBOSE आज निकालेगा 12वीं कक्षा का first term का रिजल्ट, यहाँ करें चेक

Himachal Pradesh Board of School Education (HPBOSE) will release the result of class 12 first term examination today. This time 87,872 candidates appeared in the 12th first term examination. After this, the Board of Education will take the second term examinations in March and April.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड( HPBOSE)आज 12वीं कक्षा का फर्स्ट टर्म परीक्षा का परिणाम जारी करेगा। इस बार 12 वीं की फर्स्ट टर्म की परीक्षा में 87,872 परीक्षार्थी बैठे। इसके बाद शिक्षा बोर्ड मार्च व अप्रैल में सेकेंड टर्म की परीक्षाएं लेगा।

इसके अलावा नौवीं व 11वीं कक्षा के फर्स्ट टर्म का रिजल्ट स्कूल अपने स्तर पर जारी करेंगे, जिसके लिए बोर्ड ने स्कूलों को फार्मूला दे दिया है। फर्स्ट टर्म का रिजल्‍ट छात्रों को इसलिए बताया जा रहा है, ताकि उन्‍हें अपनी परफार्मेंस पता चल सके व वह उस‍ हिसाब से सेकेंड टर्म के लिए और मेहनत कर सकें।

शिक्षा बोर्ड की ओर से दोपहर बाद वेबसाइट पर रिजल्‍ट अपलोड कर दिया जाएगा। छात्र शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं। अगर कोई छात्र अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं हैं तो वे रीचेकिंग व री इवेलुएशन भी करवा सकते हैं।

इसके ल‍िए शिक्षा बोर्ड की ओर से 15 दिन का समय तय किया गया है।फर्स्‍ट टर्म के परीक्षा परिणाम की कोई मेरिट लिस्‍ट जारी नहीं की जाएगी। सिर्फ छात्रों को उनकी परफार्मेंस बताई जाएगी। मेरिट लिस्‍ट सेकेंड टर्म की परीक्षाओं के बाद कंपाइल रिजल्‍ट की निकाली जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular