Tuesday, April 23, 2024
HomeHimachal Newsसरकारी भर्ती : हिमाचल में भरे जाएंगे 1007 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

सरकारी भर्ती : हिमाचल में भरे जाएंगे 1007 पद, आवेदन प्रक्रिया शुरू

102 posts for Chamba under Himachal Pradesh Postal Circle, 131 posts in Hamirpur, five posts in RAAS Mandi circle, 108 posts in Solan, 91 in Dehra Gopipur, 183 in Mandi , 157 posts are to be filled in Shimla, 38 in Una, 122 in Dharamsala, 70 posts in Rampur Bushahr. These include 424 in UR category, EWS 99, OBC 191, SC 229, ST 47, PWD-A 4, PWD-B5, PWD-C7 and one post in PWD-DE.

Indian Postal Department Recruitment Himachal Pradesh

Indian Postal Department ने ग्रामीण डाक सेवक सहित 38,926 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी इन पदों के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर पांच जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अधिसूचना के अनुसार इस प्रक्रिया में भारतीय डाक में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के 38,926 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। ब्रांच पोस्टमास्टर पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। जबकि अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।

भारतीय डाक विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की है। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। इसके अलावा इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड के कक्षा 10वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए कोई फीस नहीं है।

फीस ऑनलाइन क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग के माध्यम से दी सकती है। हिमाचल प्रदेश में 1,007 पद भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन के बाद कोई भी प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। 10वीं के अंकों के आधार पर ही अभ्यर्थी की चयन प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।

Himachal Pradesh Postal Circle के तहत चंबा के लिए 102 पद, हमीरपुर (Hamirpur) में 131 पद, आरएएएस मंडी सर्कल में पांच पद, सोलन (Solan) में 108 पद, देहरा गोपीपुर (Dehra Gopipur) में 91, मंडी (Mandi) में 183, शिमला (Shimla) में 157, ऊना (Una) में 38, धर्मशाला (Dharamsala) में 122, रामपुर बुशहर (Rampur Bushahr) में 70 पद भरे जाने हैं। इनमें यूआर श्रेणी में 424, ईडब्ल्यूएस 99, ओबीसी 191, एससी 229, एसटी 47, पीडब्ल्यूडी-ए 4, पीडब्ल्यूडी-बी 5, पीडब्ल्यूडी-सी 7 और पीडब्ल्यूडी-डीई में एक पद शामिल है।

ऐसे करें आवेदन
भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.indiapost.gov.in/) पर जाएं
नीचे अप्लाई पर क्लिक करें और इसके बाद सर्कल का चयन करें
पहले पंजीकरण करना होगा( यदि पहले नहीं किया है)
फिर फीस जमा करनी होगी
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करें

RELATED ARTICLES

Most Popular