Saturday, April 20, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल कांगड़ा में 20 सितंबर से लगेगा रोजगार मेला

हिमाचल कांगड़ा में 20 सितंबर से लगेगा रोजगार मेला

Job Fair in Kangra Himachal

Kangra News : भाजपा के नेता मनीष शर्मा ने बताया कि वह बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए कांगड़ा विधानसभा में रोजगार मेला लगाएंगे। BJP leader Manish Sharma told that he will organize a job fair in Kangra Vidhan Sabha to provide employment to the unemployed.

यह मेला 20 सितम्बर से 5 अक्तूबर तक चलेगा। यह मेला निकटवर्ती गांव ललेड के शिव मंदिर के निकट मैदान में लगाया जाएगा। इस मेले में लगभग 1500 युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।

इस मेले में आईटीआई, डिप्लोमा होल्डर युवाओं को मल्टीनैशनल कंपनियों द्वारा रोजगार दिया जाएगा। इन युवाओं को 1 माह के अंदर रोजगार प्रदान किया जाएगा। In this fair, ITI, diploma holder youth will be given employment by multinational companies. These youths will be provided employment within 1 month.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

रोजगार बद्दी, नालागढ़, ऊना व पांवटा साहिब इत्यादि में दिया जाएगा। जहां उनकी सुविधा के अनुसार उन्हें रोजगार दिया जाएगा। Jobs will be given in Baddi, Nalagarh, Una and Paonta Sahib etc. Where they will be given employment as per their convenience.

आपके काम की खबरें : हिमाचल वन निगम में सैकड़ों पदों को भरने का लिया निर्णय

शर्मा ने बताया कि लगभग 1500 युवाओं को कांगड़ा विधानसभा से रोजगार दिया जाएगा। Sharma informed that about 1500 youth will be given employment from Kangra Vidhan Sabha.

उन्होंने बताया कि 27 कंपनियों के साथ एमओयू साइन किया है।

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page (CLICK HERE)

RELATED ARTICLES

Most Popular