Thursday, April 25, 2024
HomeHimachal Newsनौकरियां ही नौकरियां : रोजगार चाहिए तो इस दिन आएं ITI शाहपुर

नौकरियां ही नौकरियां : रोजगार चाहिए तो इस दिन आएं ITI शाहपुर

Jobs in ITI Shahpur Himachal

आपको बता दे की औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में 29 सितम्बर को एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली साक्षात्कार के माध्यम से 100 पदों को भरेगी।
Let us tell you that MS Steel Strips Wheels Limited Mohali will fill 100 posts through interview on 29th September in Industrial Training Institute Shahpur.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर ( Government Industrial Training Institute Shahpur ) के सौजन्य से एमएस स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड मोहाली द्वारा आयोजित कैंपस साक्षात्कार (campus interview in Shahpur ) में भाग ले सकते हैं। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं

हिमाचल में बंपर 1647 भर्तियां, जानें आवेदन की अंतिम तिथि (CLICK HERE)

जिनकी उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने टर्नर, फिटर, मशीनिस्ट, इलैक्ट्रिकल और इलैक्ट्रॉनिक के व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास कर रखा हो।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रधानाचार्य इंजीनियर संजीव सहोत्रा ने बताया कि कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रोल पर 2 साल तक रखेगी। Engineer Sanjeev Sahotra, Principal, Industrial Training Institute, Shahpur, told that the company will keep the contract role for 2 years.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

उसके उपरांत उन्हें परफॉर्मैंस के आधार पर नियमित भी करेगी। कंपनी द्वारा चयनित युवाओं को 12 घंटे के 18770 रुपए मासिक सीटीसी तथा पीएफ और ईएसआई को काट कर 16141 रुपए मासिक इन हैंड मिलेंगे।

इसके साथ-साथ चयनित अभ्यर्थियों को सब्सिडाइज कैंटीन, एक टाइम का खाना कंपनी देगी। इसमें पासआऊट अभ्यार्थी जो 2012 से 2022 तक एससीवीटी/एनसीवीटी हो, इसमें भाग ले सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular