Saturday, April 20, 2024
HomeHimachal Newsबड़ी खबर : अब ज्वाइंट खाते में नहीं आएगी पेंशन

बड़ी खबर : अब ज्वाइंट खाते में नहीं आएगी पेंशन

Under the Social Justice and Empowerment Department, people get old age, widow and disability pension in Himachal.

Now pension will not come in joint account

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत अब लाभार्थियों के ज्वाइंट बैंक खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं आएगी। Under the Department of Social Justice and Empowerment, now social security pension will not come in the joint bank account of the beneficiaries.

इसके लिए अब पेंशन धारक लाभार्थी का स्वयं का अलग से खाता होना अनिवार्य कर दिया गया है। जिन लाभार्थियों के ज्वाइंट खाते में सामाजिक सुरक्षा पेंशन आती है, उन्हें तहसील कल्याण अधिकारी या जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में अलग खाता नंबर दर्ज करवाना होगा। For this, now it has been made mandatory for the pension holder beneficiary to have his own separate account. Beneficiaries whose social security pension comes in the joint account, they will have to register a separate account number in the office of Tehsil Welfare Officer or District Welfare Officer.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

इसके बाद लाभार्थी के स्वयं के अलग खाते में पेंशन की राशि आएगी। आगामी पेंशन राशि लाभार्थियों के स्वयं के अलग खाते में ही आएगी। After this, the amount of pension will come in the beneficiary’s own separate account. The upcoming pension amount will come in the beneficiaries’ own separate account only.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत लोगों को वृद्धावस्था, विधवा और अपंगता पेंशन मिलती है। Under the Social Justice and Empowerment Department, people get old age, widow and disability pension in Himachal.

किसानों को मिलेगी खुशखबरी, खाते में आएंगे 6000 रुपए (CLICK HERE)

पेंशन लेने वाले सैकड़ों लाभार्थियों के खुद के खाते नहीं हैं। पत्नी या पति के साथ ज्वाइंट खाते हैं। पहले तो इस ज्वाइंट खाते में उस लाभार्थी की या दोनों पति-पत्नी की पेंशन आती रही है, लेकिन अब पति का अलग और पत्नी का अलग बैंक खाता अनिवार्य है।

वृद्धावस्था पेंशन के मामले में ऐसा अधिक है। पात्र वृद्ध दंपतियों के ज्वाइंट खाते हैं। This is more so in case of old age pension. Joint accounts of eligible aged couples.

उन्हें उनमें ही पेंशन आती है, लेकिन अब उन्हें अलग-अलग खाते जमा करवाने होंगे। जिला हमीरपुर में वर्तमान में 27,149 सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थी हैं। इनमें सैकड़ों ऐसे हैं, जिनके ज्वाइंट खाते हैं। They get pension in them, but now they have to deposit separate accounts. At present there are 27,149 beneficiaries of social security pension in district Hamirpur. There are hundreds of them who have joint accounts.

उधर, जिला कल्याण अधिकारी उर्मिल पटियाल ने कहा कि ज्वाइंट खाते के बजाय अब स्वयं के व्यक्तिगत खाते में पेंशन आएगी। लाभार्थी अपना व्यक्तिगत खाता तहसील कल्याण अधिकारी या जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular