Thursday, April 25, 2024
HomeEnglish Newsखुशखबरी 😂 : हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए पार

खुशखबरी 😂 : हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपए पार

Petrol price has crossed Rs 100 in six districts of Himachal. Due to the increase in the prices of petrol and diesel for the eighth time on Tuesday, the price of petrol has crossed 100 in four districts of Shimla, Kullu, Chamba and Sirmaur, while in Kinnaur and Lahaul-Spiti, the price of petrol has already crossed 100. .

हिमाचल के छह जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए पार हो गए है। मंगलवार को आठवीं बार पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के कारण चार जिलों शिमला, कुल्लू, चंबा व सिरमौर में पेट्रोल के दाम 100 पार कर गए है, जबकि किन्नौर और लाहुल-स्पीति में पेट्रोल के दाम पहले ही 100 पार हो चुके थे।

मंडी, हमीरपुर व बिलासपुर में भी पेट्रोल 99 रुपए पार कर चुका है। मंगलवार को पेट्रोल के दामों में 0.79 पैसों की वृद्धि हुई है और इसी के साथ पेट्रोल अब राजधानी में 100.59 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। डीजल के दामों में भी राजधानी में 0.63 पैसों की बढ़ोतरी हुई है और डीजल के दाम 84.90 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है।

इसके अलावा चंबा में 0.79 रुपए की वृद्धि के साथ पेट्रोल के दाम 100.47 रुपए, डीजल के दामों में 0.63 रुपए बढ़ोतरी के साथ 84.82, कुल्लू जिला में 0.78 पैसों की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल के दाम 100.31 रुपए व डीजल के दामों में 0.63 पैसों के इजाफे के साथ डीजल के दाम 84.64 रुपए, जबकि जिला सिरमौर में पेट्रोल के दामों में 0.79 पैसों की वृद्धि के साथ यहां अब पेट्रोल 100.20 रुपए प्रति लीटर, जबकि डीजल के दामों में 0.64 पैसों की वृद्धि के साथ 84.60 रुपए प्रति लीटर दाम हो गए है।

इससे पहले किन्नौर व लाहुल-स्पीति जिलों में पहले ही पेट्रोल के दाम 100 पार कर गए थे और मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के दामों में और इजाफा हुआ है, जिससे इनके दाम 102 पार कर गए है। जिला लाहुल-स्पीति में मंगलवार को दोनों ही जिलों में पेट्रोल के दामों में 0.78 पैसे और डीजल के दामों में 0.63 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। लाहुल-स्पीति जिला में अब पेट्रोल के दाम 102.56 रुपए, डीजल के दाम 86.51 रुपए, जबकि किन्नौर जिला में पेट्रोल के दाम 102.56 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.54 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए है।

हिमाचल में डीजल पेट्रोल के दाम
जिला पेट्रोल डीजल
शिमला 100.59 84.90
बिलासपुर 99.35 83.83
चंबा 100.47 84.64
हमीरपुर 99.05 83.55
कांगड़ा 98.67 83.21
किन्नौर 102.56 86.54
कुल्लू 100.31 84.64
लाहुल 102.56 86.51
मंडी 99.59 84.04
सिरमौर 100.20 84.60
सोलन 98.70 83.27
ऊना 98.60 83.17

Petrol price has crossed Rs 100 in six districts of Himachal. Due to the increase in the prices of petrol and diesel for the eighth time on Tuesday, the price of petrol has crossed 100 in four districts of Shimla, Kullu, Chamba and Sirmaur, while in Kinnaur and Lahaul-Spiti, the price of petrol has already crossed 100. .

Petrol has crossed Rs 99 in Mandi, Hamirpur and Bilaspur too. Petrol prices have increased by 0.79 paise on Tuesday and with this petrol has now reached Rs 100.59 per liter in the capital. The price of diesel has also increased by 0.63 paise in the capital and the price of diesel has reached Rs 84.90 per liter.

Apart from this, petrol price increased by Rs. 0.79 by Rs. 100.47 in Chamba, by Rs. 0.63 in diesel to Rs. 84.82, in Kullu district by Rs. 100.31 and diesel by Rs. 0.63. With this, the price of diesel is Rs 84.64, while with an increase of 0.79 paise in the price of petrol in district Sirmaur, now petrol here is Rs 100.20 per liter, while the price of diesel has increased by 0.64 paise to Rs 84.60 per liter.

Earlier, in Kinnaur and Lahaul-Spiti districts, the price of petrol had already crossed 100 and on Tuesday, the prices of petrol and diesel have increased further, due to which their prices have crossed 102. In Lahul-Spiti district, the price of petrol has increased by 0.78 paise and diesel by 0.63 paise in both the districts on Tuesday. In Lahul-Spiti district, now the price of petrol is Rs 102.56, diesel is Rs 86.51, while in Kinnaur district, the price of petrol has reached Rs 102.56 per liter and the price of diesel has reached Rs 86.54 per liter.

RELATED ARTICLES

Most Popular