accident in Dadasiba Himachal | Road accident Kangra | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/accident-in-dadasiba-himachal/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Mon, 19 Feb 2024 04:58:41 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png accident in Dadasiba Himachal | Road accident Kangra | Himachal News https://www.myhimachalnews.com/tag/accident-in-dadasiba-himachal/ 32 32 अति दुखद : बाइक हादसे में 21 साल के पंकज की दर्दनाक मोत https://www.myhimachalnews.com/road-accident-near-teen-peepal-gurdwara-near-pandoh/ https://www.myhimachalnews.com/road-accident-near-teen-peepal-gurdwara-near-pandoh/#respond Mon, 19 Feb 2024 04:58:40 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6754 चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह के पास तीन पीपल गुरुद्वारा (Road accident near Teen Peepal Gurdwara near Pandoh handigarh-Manali National Highway) के पास सड़क दुर्घटना में एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई और एक पैदल यात्री घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे पंडोह से मंडी जा रहा […]

The post अति दुखद : बाइक हादसे में 21 साल के पंकज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पंडोह के पास तीन पीपल गुरुद्वारा (Road accident near Teen Peepal Gurdwara near Pandoh handigarh-Manali National Highway) के पास सड़क दुर्घटना में एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई और एक पैदल यात्री घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब आठ बजे पंडोह से मंडी जा रहा एक मोटर साइकिल सवार मंडी से कुल्लू जा रही वाहन से टकरा गया और एक अन्य पैदल यात्री भी दुर्घटना का शिकार हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद उनकी मौत हो गई। ड्राइवर कुल्लू की ओर भाग गया।

बाइक सवार की पहचान

हादसे में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई है। बाइक सवार की पहचान पंकज(21)पुत्र श्याम लाल निवासी छोल खंडैल नांडी के रूप में हुई है, जबकि घायल नेपाल निवासी विष्णु बताया जा रहा है। पंडोह पुलिस चौकी की टीम ने हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार आस-पास के थानों को सूचना दे दी गई थी लेकिन फरार वाहन सवार का कोई पता नहीं चल सका था। साथ ही पुलिस आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच पड़ताल कर रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। वहीं, घायल शख्स का जोनल हास्पिटल मंडी में उपचार चल रहा है। एएसपी मंडी सागर चंद्र ने हादसे की पुष्टि की है।

The post अति दुखद : बाइक हादसे में 21 साल के पंकज की दर्दनाक मोत appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/road-accident-near-teen-peepal-gurdwara-near-pandoh/feed/ 0
टेलीग्राम ऐप पर ऑनलाइन नौकरी के झांसे में आए युवक ने गंवाए 5.30 लाख रुपये https://www.myhimachalnews.com/young-man-lost-rs-5-30-lakh-on-the-pretext-of-online-job/ https://www.myhimachalnews.com/young-man-lost-rs-5-30-lakh-on-the-pretext-of-online-job/#respond Wed, 06 Sep 2023 05:21:58 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5865 डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक ने घर बैठे ऑनलाइन ऐप के जरिए पैसे कमाने के चक्कर में 5.30 लाख रुपये खर्च कर दिए. जानकारी के अनुसार डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक को टेलीग्राम ऐप पर घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर मिला। युवक इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया. बदमाशों ने पहले […]

The post टेलीग्राम ऐप पर ऑनलाइन नौकरी के झांसे में आए युवक ने गंवाए 5.30 लाख रुपये appeared first on Himachal News.

]]>
डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक ने घर बैठे ऑनलाइन ऐप के जरिए पैसे कमाने के चक्कर में 5.30 लाख रुपये खर्च कर दिए. जानकारी के अनुसार डाडासीबा क्षेत्र के एक युवक को टेलीग्राम ऐप पर घर बैठे ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब करने का ऑफर मिला। युवक इस प्रस्ताव पर सहमत हो गया. बदमाशों ने पहले करीब 250 रुपये का बोनस दिया। इसके तहत उन्हें ऑनलाइन माध्यम से कुछ होटलों का प्रचार करना था। उन्होंने पहला कार्य पूरा किया, जिसके बदले में उन्हें बोनस के रूप में कुछ रुपये मिले। दूसरे टास्क में 1500 रुपये का बोनस मिला.

बाद के टास्क में जब उसे बोनस नहीं मिला और बदमाशों ने बोनस राशि पाने के लिए पैसे मांगे तो युवक ने ऑनलाइन माध्यम से 21-22 अलग-अलग किस्तों में करीब 5.30 लाख रुपये बदमाशों के खाते में जमा कर दिए। जब उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है तो उन्होंने केस दर्ज कराया। उधर, साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन (cyber crime police station) धर्मशाला के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार (Inspector Kamlesh Kumar) ने कहा कि मामले की जांच जारी है। इसमें पश्चिम बंगाल के मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए हैं और कुछ आईडी की भी जांच की जा रही है।

The post टेलीग्राम ऐप पर ऑनलाइन नौकरी के झांसे में आए युवक ने गंवाए 5.30 लाख रुपये appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/young-man-lost-rs-5-30-lakh-on-the-pretext-of-online-job/feed/ 0
दर्दनाक: श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी 16 घायल https://www.myhimachalnews.com/accident-in-dadasiba-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/accident-in-dadasiba-himachal/#respond Sun, 24 Jul 2022 19:09:51 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=2514 आपको बता दें पुलिस चौकी डाडासीबा (Dadasiba) के तहत शीतला मंदिर के नजदीक पंजाब से आए श्रद्धालुओं की पिकअप जीप पलटकर खाई में गिर गई। हादसा गांव काहरू के पास रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे पेश आया। आपको बता दें कि इस हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हुए हैं। पिकअप में बच्चों समेत 20 लोग […]

The post दर्दनाक: श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी 16 घायल appeared first on Himachal News.

]]>

आपको बता दें पुलिस चौकी डाडासीबा (Dadasiba) के तहत शीतला मंदिर के नजदीक पंजाब से आए श्रद्धालुओं की पिकअप जीप पलटकर खाई में गिर गई। हादसा गांव काहरू के पास रविवार दोपहर करीब 12:00 बजे पेश आया।

आपको बता दें कि इस हादसे में 16 श्रद्धालु घायल हुए हैं। पिकअप में बच्चों समेत 20 लोग सवार थे। श्रद्धालु चिंतपूर्णी शीतला मंदिर (Chintpurni Sheetla Temple) में दर्शन करने के बाद वाया चनौर होकर ज्वालामुखी (jwalamukhi mandir himachal) जा रहे थे। पिकअप में छोटे बच्चे भी थे, जिनको खरोच तक नहीं आई।

गांव के लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घटनास्थल पर डाडासीबा, चिंतपूर्णी व दौलतपुर (Dadasiba, Chintpurni and Daulatpur) से तीन एंबुलेंस पहुंच गईं और गांव के लोगों ने खाई से घायल श्रद्धालुओं को निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया। ड्राइवर के अनुसार सड़क तंग होने के कारण विपरीत दिशा से आ रही कार को पास देते समय जमीन धंस गई, जिसके चलते पिकअप खाई में लुढ़क गई।

वहीं आपको बता दें कि चिंतपूर्णी अस्पताल (Chintpurni Hospital) मे तैनात डॉ. मोनिका और शिवा लखनपाल ने बताया कि करीब एक दर्जन श्रद्धालुओं को गहरी चोटें आई हैं। तीन श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर कर दिया गया है। उधर,डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज चिंतपूर्णी अस्पताल (Chintpurni Hospital) में हो रहा है, जबकि गंभीर घायलों को टीएमसी रेफर किया गया है।

पिकअप जीप मे ये श्रद्धालु हुए घायल

हादसे में महक दीप पुत्री जगमीर सिंह गांव समालसर, मोगा, मंगल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह गांव इंदरगढ़, बलराज सिंह पुत्र गोरा सिंह गांव जगराओं, बलजीत कौर पत्नी बूटा सिंह गांव मोगा, जसप्रीत कौर पुत्री बूटा सिंह गांव राउंकी कलां, कुलजिंदर कौर पत्नी जोगिंद्र सिंह गांव राउंकी कलां, सुखवीर सिंह पुत्र लखविंद्र गांव राउंकी कला, गुरलीन पुत्री जोगिंद्र सिंह गांव राउंकी कलां, नेहा पुत्री बबली गांव जगराओं, नीतू पत्नी काका गांव जगराओं, गुरसानो दीप पुत्र काका सिंह गांव जगराओं, जोगिंद्र सिंह पुत्र चरण सिंह गांव बड़े राउंकी, सतनाम सिंह पुत्र बूटा सिंह गांव इंदरगढ़, संदीप कौर पत्नी सतनाम सिंह गांव इंदरगढ़, हरलीन कौर पुत्री सतनाम सिंह गांव इंदरगढ़, सुखविंदर कौर पत्नी मंगल सिंह गांव कोट सदरखां घायल हुए हैं।

The post दर्दनाक: श्रद्धालुओं की जीप खाई में गिरी 16 घायल appeared first on Himachal News.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/accident-in-dadasiba-himachal/feed/ 0