Thursday, May 2, 2024
HomeHimachal Newsअक्टूबर में फिर बच्चों की बल्ले बल्ले, इतने दिन रहेगी स्कूलों में...

अक्टूबर में फिर बच्चों की बल्ले बल्ले, इतने दिन रहेगी स्कूलों में छुट्टियां

Government and private schools holidays in October

भले ही कोरोना के वक्त बच्चे घर मे बोर हो गए थे मगर स्कूलों में छुट्टी अभी भी बच्चों का मन प्रफुल्लित कर देती है। अक्टूबर माह में एक बार फिर स्कूलों में जमकर छुट्टियां ( Holidays in schools ) रहेंगी।

Bumper HPSSC vacancies Recruitment Hamirpur Himachal ( Click Here )

हिमाचल प्रदेश के शासकीय और प्राइवेट स्कूलों के छात्रों और शिक्षकों के लिए एक खुशखबरी है। हिमाचल स्कूल शिक्षा विभाग ने दशहरे और दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी है। विभाग के आदेश के तहत अक्टूबर में छात्रों को कुल 10 दिन की छुट्टी मिलेगी। There is a good news for the students and teachers of government and private schools of Himachal Pradesh. Himachal School Education Department has declared Dussehra and Diwali holidays. Under the order of the department, students will get a total of 10 days leave in October.

सितंबर का महीना अब खत्म होने वाला है। अब बच्चों के मन में सवाल उठ रहा होगा कि अगले महीने यानि अक्टूबर में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

हम इस खबर में आपको बताने वाले है कि October में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे, इसकी पूरी जानकारी हम बताने वाले है। We are going to tell you in this news that how many days the school will be closed in October, we are going to tell you the complete information about it.

स्कूल की छुट्टी के अनुसार ही अभिवाक बॉहर जाने के प्लान या घर के कामो को व्यवस्थित करते है। बच्चों के मन में स्कूल की छुट्टी को लेकर बड़ी उत्सुकता रहती है। आज वो उत्सुकता को पूरा कर रहे आइए जानते है –

सरकारी नौकरी : हिमाचल में सीधी भर्ती, भरे जाएंगे JOA IT के पद (Click Here)

हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर माह में दशहरा और दिवाली होने की वजह से बच्चों को भरपूर छुट्टी मिलने वाली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इन दोनों त्यौहार के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने छुट्टी की तारीख भी जारी कर दी है। यह छुट्टी स्टूडेंट और टीचर दोनों के लिए दी गई है। अक्टूबर में दशहरा, दीपावली और रविवार समेत कुल मिलकर इतने दिनों का अवकाश मिलने वाला है।

इतने दिन बंद रहेंगे हिमाचल स्कूल ( Himachal schools will remain closed )

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आउटसोर्स कर्मचारी खुशखबरी (Click Here)

  • 2 अक्टूबर – गांधी जयंती
  • दशहरा पर 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा
  • दीपावली पर 22 अक्टूबर से 27 तक अवकाश रहेगा
  • और इसके अलावा रविवार के भी अवकाश भी जोड़ दिए जाए तो इस महीने बच्चों को छुट्टी ही छुट्टी ही मिलने वाली है।
  • इतने दिन रहेंगी छुट्टी
  • गांधी जयंती- 02 अक्‍टूबर
  • महाअष्‍टमी- 03 अक्‍टूबर
  • महानवमी- 04 अक्‍टूबर
  • दशहरा विजयादशमी- 05 अक्‍टूबर
  • ईद ए मिलाद महर्षि बाल्‍मिकी जयंती- 09 अक्‍टूबर
  • नकर चतुर्दशी – 23 अक्टूबर
  • दीपावली- 24 अक्टूबर
  • गोवर्धन पूजा- 26 अक्‍टूबर
  • भइयादूज- 27 अक्‍टूबर
  • छठ पूजा पर्व – 30 अक्‍टूबर
  • सरदार बल्‍लभ भाई पटेल – 31 अक्‍टूबर
RELATED ARTICLES

Most Popular