गैजेट न्यूज़ | Himachal news https://www.myhimachalnews.com/category/gadget-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Fri, 24 Nov 2023 05:26:34 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png गैजेट न्यूज़ | Himachal news https://www.myhimachalnews.com/category/gadget-news/ 32 32 जरूरी सूचना : हिमाचल में अब बिना हैल्मेट बच्चा बिठाया तो कटेगा चालान और साथ में जब्त होगा वाहन https://www.myhimachalnews.com/important-information-child-helmet-challan/ https://www.myhimachalnews.com/important-information-child-helmet-challan/#respond Fri, 24 Nov 2023 05:26:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6451 हिमाचल में परिवहन विभाग अब से बिना हेलमेट बच्चों को स्कूल ले जाने सहित दोपहिया वाहनों पर अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। विभाग के एक सर्वे में पाया गया है कि राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर में वाहन चालक यानी माता या पिता स्वयं तो दोपहिया वाहन पर हैल्मेट […]

The post जरूरी सूचना : हिमाचल में अब बिना हैल्मेट बच्चा बिठाया तो कटेगा चालान और साथ में जब्त होगा वाहन appeared first on Himachal news.

]]>
हिमाचल में परिवहन विभाग अब से बिना हेलमेट बच्चों को स्कूल ले जाने सहित दोपहिया वाहनों पर अन्य स्थानों की यात्रा करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। विभाग के एक सर्वे में पाया गया है कि राजधानी शिमला सहित प्रदेशभर में वाहन चालक यानी माता या पिता स्वयं तो दोपहिया वाहन पर हैल्मेट पहन रहे हैं लेकिन बच्चों को बिना हैल्मेट के सफर करवा रहे हैं, ऐसे में अब बच्चे को बिना हैल्मेट के स्कूटी या बाइक पर बिठाया जाता है तो बाइक या स्कूटी जब्त हो जाएगी। यही नहीं, साथ में चालान भी होगा।

केंद्रीय मोटर वाहन विनियम-2022 में इसके प्रावधान हैं

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय मोटर वाहन नियम-2022 के अनुसार दोपहिया वाहन चालकों को 9 महीने से लेकर 4 साल के बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। दोपहिया वाहन चालक को इस श्रेणी के बच्चों को सेफ्टी यानि सुरक्षा कवच पहनाना जरूरी है। इसके अलावा बच्चों को क्रैश हैल्मेट पहनाना भी जरूरी है।

बच्चे को स्कूटर और बाइक पर ले जाते समय गति सीमा निर्धारित

जानकारी हम आपको बता दे की नियमों के अनुसार यदि व्यक्ति अपने बच्चे को दोपहिया वाहन पर पर ले जा रहा है तो इसके लिए उस समय में बाइक की गति भी निर्धारित है। इस दौरान बाइक या अन्य दोपहिया वाहन की गति 40 किलोमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

हादसों को लेकर क्या कहता है विभाग का सर्वे

परिवहन विभाग द्वारा किए गए आकलन में पाया है कि सड़कों पर वाहन चालकों की अपनी गलती से सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं। इसे मानवीय भूल भी कह सकते हैं। विभाग ने पाया है कि प्रदेश में हुई सड़क दुर्घटनाओं में सबसे अधिक दुर्घटनाएं तेज रफ्तारी ओवर स्पीड और लापरवाही से हुई हैं। तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने पर कुल 550 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं जिसमें तेज रफ्तारी से वाहन चलाने पर 223 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं तो वहीं लापरवाही से 327 वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं।

The post जरूरी सूचना : हिमाचल में अब बिना हैल्मेट बच्चा बिठाया तो कटेगा चालान और साथ में जब्त होगा वाहन appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/important-information-child-helmet-challan/feed/ 0
हिमाचल में गाड़ी की सीट से हेडरेस्ट हटाने पर 3000 जुर्माना https://www.myhimachalnews.com/fine-for-removing-headrest-from-car-seat-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/fine-for-removing-headrest-from-car-seat-in-himachal/#respond Tue, 24 Oct 2023 19:46:25 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6242 कार की सीट से हेडरेस्ट हटाना महंगा पड़ सकता है। यदि आपने अपने वाहन से हेडरेस्ट हटा दिया है तो परिवहन विभाग आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। इस मामले में तीन हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी में लगा हेडरेस्ट सिर्फ आराम के […]

The post हिमाचल में गाड़ी की सीट से हेडरेस्ट हटाने पर 3000 जुर्माना appeared first on Himachal news.

]]>
कार की सीट से हेडरेस्ट हटाना महंगा पड़ सकता है। यदि आपने अपने वाहन से हेडरेस्ट हटा दिया है तो परिवहन विभाग आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगा। इस मामले में तीन हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि गाड़ी में लगा हेडरेस्ट सिर्फ आराम के लिए नहीं बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए है। ऐसे में हेडरेस्ट हटाने की गलती न करे। सडक़ हादसें के दौरान अगर आपकी गाड़ी में हेडरेस्ट नहीं लगा है, तो फिर गर्दन में झटका लगने से आपकों स्पाइन इंजरी हो सकती है। यह इंजरी आपको जीवन भर महंगी पड़ सकती है। इसके इलाज में जहां आपकों ढेर सारा पैसा खर्च करना पड़ेगा। आपकी यह गलती आपको जीवन भर भारी पड़ सकती है।

दूसरी ओर गर्दन में झटका लगने से आप मृत्यु का शिकार भी हो सकते है। स्पाइन इंजरी के अलावा आपको ब्रेन स्टोक भी हो सकता है। अगर कार के साथ हादसा हो जाए तो हेडरेस्ट आपके सिर को सुरक्षा देने के काम आता है। अपने डिजाइन के कारण हादसे के समय ये आपके सिर को ज्यादा पीछे जाने से रोकता है। हेडरेस्ट इस तरह से डिजाइन किए जाते है कि इनका झुकाव आगे की ओर होता है। ऐसे में गर्दन को हादसे के समय सुरक्षा मिलती है और ज्यादा चोट लगने का खतरा कम हो जाता है।

सीट से हेडरेस्ट हटाना सामाजिक अपराध

परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर लोग गाड़ी की सीट से हेडरेस्ट इसलिए हटा देते है, क्योकि पीछे वाली सीट पर बैठे लोगों को आगे को दृश्य नहीं दिखता है। ऐसा करने से आप अपनी जान के लिए खतरा मोल लेते है। सीट से हेडरेस्ट हटाना कानूनन अपराध के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है।

The post हिमाचल में गाड़ी की सीट से हेडरेस्ट हटाने पर 3000 जुर्माना appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/fine-for-removing-headrest-from-car-seat-in-himachal/feed/ 0
शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश https://www.myhimachalnews.com/bollywood-actor-sonu-sood-is-in-shimla-workout/ https://www.myhimachalnews.com/bollywood-actor-sonu-sood-is-in-shimla-workout/#respond Tue, 04 Jul 2023 02:02:40 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=5189 बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद इन दिनों शिमला (Bollywood actor Sonu Sood is in Shimla) में हैं। वे अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं। शिमला में बारिश (rains in Shimla) के चलते इन दिनों मौसम ठंडा बना है, इसके बावजूद वे सुबह-सुबह ही एक्सरसाइज करने उठ जाते हैं। आपको बता दे की भट्ठाकुफर में […]

The post शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश appeared first on Himachal news.

]]>
बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद इन दिनों शिमला (Bollywood actor Sonu Sood is in Shimla) में हैं। वे अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रखते हैं। शिमला में बारिश (rains in Shimla) के चलते इन दिनों मौसम ठंडा बना है, इसके बावजूद वे सुबह-सुबह ही एक्सरसाइज करने उठ जाते हैं।

आपको बता दे की भट्ठाकुफर में एक होटल (hotel in Bhattakuphar) में रुके सोनू सूद सोमवार को सुबह ठंड में एक्सरसाइज करते नजर आए। इसके माध्यम से उन्होंने फिटनेस का संदेश दिया।

बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद शिमला पहुंचे हैं। शिमला पहुंचने के बाद वह यहां की खूबसूरत वादियों के बीच घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं। सोमवार को सुबह भट्टाकुफ्फर स्थित निजी होटल परिसर में उन्होंने वर्कआऊट किया।

इसके बाद वह शिमला व आसपास के स्थानों की सैर पर निकल गए। सोनू सूद बीते कई दिनों से हिमाचल में हैं और इससे पहले वह मनाली की ओर गए थे और वहां से अब वह शिमला पहुंचे हैं। अपने हिमाचल भ्रमण की तस्वीरें व वीडियो सोनू सूद लगातार सोशल नैटवर्किंग साइट्स पर अपलोड कर रहे हैं।

शिमला के समीप उन्होंने एक दुकानदार से बातचीत भी की और उन्हें कप में चाय डालकर दी और बोले कि तुम्हें पहली बार ग्राहक ने चाय कप में डालकर दी होगी। कुछ देर उनसे बातचीत करने के बाद वह अन्य स्थानों पर सैर के लिए निकल गए।

The post शिमला की ठंडी वादियों से सोनू सूद ने दिया ये प्यारा संदेश appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bollywood-actor-sonu-sood-is-in-shimla-workout/feed/ 0
आपके काम की बात : Smartphone के बारे में वो झूठी बातें, जिसे अधिकतर लोग मानते हैं सच https://www.myhimachalnews.com/false-things-about-smartphone/ https://www.myhimachalnews.com/false-things-about-smartphone/#comments Tue, 19 Oct 2021 05:58:26 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=1143 Smartphone का इस्तेमाल तो आज के जमाने में हर कोई कर रहा है। आज कल यह परिवार के एक सदस्य की तरह हो गया है, जिसे कोई भी खुद से दूर नहीं करना चाहता, बेहतर तरीके से उसका ख्याल रखते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं कि अगर गलती से भी कभी फोन […]

The post आपके काम की बात : Smartphone के बारे में वो झूठी बातें, जिसे अधिकतर लोग मानते हैं सच appeared first on Himachal news.

]]>
Smartphone का इस्तेमाल तो आज के जमाने में हर कोई कर रहा है। आज कल यह परिवार के एक सदस्य की तरह हो गया है, जिसे कोई भी खुद से दूर नहीं करना चाहता, बेहतर तरीके से उसका ख्याल रखते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी होते हैं कि अगर गलती से भी कभी फोन उनसे दूर हो जाए तो चिंता सताने लगती है, टूट जाए तो दुखी हो जाते हैं, रोने लगते हैं। खैर, ये सब तो आम बातें हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ ऐसी भी बातें हैं, जो होती हो झूठ हैं, लेकिन बहुत से लोग उन्हें सच मान बैठते हैं। आपसे भी कई लोगों ने कई ऐसी बातें कही होंगी कि रात में चार्ज पर लगाकर फोन को नहीं छोड़ना चाहिए, फोन के कैमरे का मेगापिक्सल जितना ज्यादा होगा, उतनी ही अच्छी फोटो आएगी। अब इन सब बातों में कितनी सच्चाई है, आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे। तो चलिए हम आपको बताते है smartphone के बारे में फैली कुछ अफवाहों के बारे में, जिन्हें अक्सर लोग सच मान लेते हैं। 

बैटरी के बारे में (About battery)

false things about Smartphone battery

बहुत से लोग कहते हैं कि नया फोन खरीदने के बाद पहली बार उसे इस्तेमाल करने से पहले फुल चार्ज कर लेना चाहिए, ज्यादा एमएएच की बैटरी अच्छी होती है, फोन को तभी चार्ज करना चाहिए, जब बैटरी पूरी तरह खत्म हो जाए। Mobile experts बैटरी को लेकर किए जा रहे इस तरह के दावों को झूठा बताते हैं

शिमला घूमने का सबसे अच्छा समय | Best time to visit Shimla in Hindi

कैमरे के बारे में (about the camera)

false things about mobile camera

ज्यादातर लोग जब स्मार्टफोन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले फोन का कैमरा देखते हैं कि वह कितने मेगापिक्सल का है, क्योंकि उन्हें लगता है कि ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे से फोटो अच्छी आती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सच्चाई तो ये है कि फोटो की क्वालिटी मेगापिक्सल के साथ-साथ अपर्चर जैसी चीजों पर भी निर्भर करती है। इसलिए सिर्फ कैमरे के मेगापिक्सल पर न जाएं। 

हिल स्टेशनों की रानी शिमला के पर्यटन स्थल की सूची | Shimla tourist places list in Hindi

ब्राइटनेस के बारे में (about mobile brightness )

false things about mobile brightness

बहुत से लोगों को लगता है कि फोन की ब्राइटनेस को ऑटो मोड में रखने से बैटरी जल्दी खत्म होती है, जबकि यह सच नहीं है। दरअसल, ऑटो ब्राइटनेस का मतलब होता है कि आप जब धूप में फोन का इस्तेमाल करेंगे, तब ब्राइटनेस अपने आप तेज हो जाएगी।

धौलाधार पर्वत के बारे में जाने हिंदी में – Know about dhauladhar mountain Himachal Pradesh in Hindi

Many people यह भी कहते हैं कि अगर फोन को रातभर चार्जिंग में लगाकर छोड़ दिया जाए तो battery जल्दी खराब हो जाती है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। सच तो ये है कि जब मोबाइल फुल चार्ज हो जाता है तो वह automatically चार्जिंग लेना बंद कर देता है। तो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नहीं है। 

The post आपके काम की बात : Smartphone के बारे में वो झूठी बातें, जिसे अधिकतर लोग मानते हैं सच appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/false-things-about-smartphone/feed/ 4
झटका : हिमाचल में बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी https://www.myhimachalnews.com/preparations-to-increase-electricity-prices-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/preparations-to-increase-electricity-prices-in-himachal/#respond Thu, 25 Mar 2021 04:56:05 +0000 http://www.myhimachalnews.com/?p=432 हिमाचल प्रदेश के 21.48 लाख घरेलू और 4.18 लाख अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं को अप्रैल अंत में महंगी बिजली का झटका लग सकता है। 251 करोड़ के घाटे का हवाला देकर बिजली बोर्ड ने दरें बढ़ाने के लिए नियामक आयोग में याचिका दायर की है। याचिका पर आयोग ने 28 अप्रैल को जन सुनवाई निर्धारित […]

The post झटका : हिमाचल में बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी appeared first on Himachal news.

]]>
हिमाचल प्रदेश के 21.48 लाख घरेलू और 4.18 लाख अन्य श्रेणियों के उपभोक्ताओं को अप्रैल अंत में महंगी बिजली का झटका लग सकता है। 251 करोड़ के घाटे का हवाला देकर बिजली बोर्ड ने दरें बढ़ाने के लिए नियामक आयोग में याचिका दायर की है। याचिका पर आयोग ने 28 अप्रैल को जन सुनवाई निर्धारित की है। इस दौरान बिजली दरों को लेकर उपभोक्ताओं के सुझाव और आपत्तियां दर्ज किए जाएंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6 मार्च को पेश किए बजट में बिजली बोर्ड को 420 करोड़ की सब्सिडी दी है। ऐसे में संभावित है कि उपभोक्ताओं पर नई दरों का ज्यादा बोझ नहीं डाला जाए।

कोरोना संकट में वर्ष 2020 में नियामक आयोग ने बिजली दरें नहीं बढ़ाईं थीं। सरकार ने मध्य वर्ष में बोर्ड को दी जाने वाली सब्सिडी की राशि को कैबिनेट बैठक में फैसला लेकर घटा दिया था। सरकार के इस फैसले से बिजली दरों के स्लैब पर सब्सिडी तय की गई है। बढ़ते स्लैब में जाने से सब्सिडी कम हो रही है। इस नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में करीब पचास रुपये से 350 रुपये प्रतिमाह बढ़ोतरी हुई है। उधर, बिजली बोर्ड भी कोरोना संकट के चलते राजस्व प्राप्ति कम होने का तर्क देते हुए दरें बढ़ाने की मांग कर रहा है। बोर्ड ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 5642.04 करोड़ के राजस्व की जरूरत बताई है। वर्ष 2020-21 की राजस्व प्राप्ति 5384.1 करोड़ बताई गई है। 

बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं चाहते हैं तो नौ अप्रैल तक दें सुझाव
नई बिजली दरों में उपभोक्ता बढ़ोतरी नहीं चाहते हैं तो नौ अप्रैल तक अपने सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं। राज्य विद्युत नियामक आयोग साल 2021-22 के लिए बिजली दरें तय करने से पहले जनता की राय भी लेगा। इसी कड़ी में 28 अप्रैल को आयोग के कसुम्पटी स्थित कार्यालय में जन सुनवाई होगी। लोगों के सुझाव-आपत्तियों का बिजली बोर्ड 17 अप्रैल तक लोगों को जवाब देकर भेजेगा। जवाब से असंतुष्ट लोग 23 अप्रैल तक दोबारा अपनी बात रख सकेंगे।

यहां दे सकते हैं सुझाव 

  • सचिव राज्य विद्युत नियामक आयोग का एसडीए कांप्लेक्स कसुम्पटी कार्यालय।
  • ई मेल आईडी : cecomm@hpseb.in या edp@hpseb.in या secy-hperc@hp.gov.in 

The post झटका : हिमाचल में बिजली के दाम बढ़ाने की तैयारी appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/preparations-to-increase-electricity-prices-in-himachal/feed/ 0