Today Latest Breaking News of Punjab in Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/punjab-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Tue, 09 Apr 2024 17:33:17 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png Today Latest Breaking News of Punjab in Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/punjab-news/ 32 32 श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलटा, एक श्रद्धालु की मौत https://www.myhimachalnews.com/tempo-devotees-overturns-una-road-bangana/ https://www.myhimachalnews.com/tempo-devotees-overturns-una-road-bangana/#respond Tue, 09 Apr 2024 17:33:16 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7017 Una Bangana News : ऊना जिले के बंगाणा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ऊना रोड पर हरिनगर (Harinagar on Una Road Bangana) के पास पंजाब के श्रद्धालुओं (Devotees from Punjab tempo overturned) का टैम्पो गहरी उतराई में अनियंत्रित होने से पलट गया। इस दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 6 श्रद्धालु घायल हुए […]

The post श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलटा, एक श्रद्धालु की मौत appeared first on Himachal news.

]]>
Una Bangana News : ऊना जिले के बंगाणा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत ऊना रोड पर हरिनगर (Harinagar on Una Road Bangana) के पास पंजाब के श्रद्धालुओं (Devotees from Punjab tempo overturned) का टैम्पो गहरी उतराई में अनियंत्रित होने से पलट गया। इस दुर्घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 6 श्रद्धालु घायल हुए हैं।

दुर्घटना में मृतक की पहचान बलकार सिंह (32) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार रात्रि डेढ़ बजे के करीब हुई, जब पंजाब के नवांशहर (Nawanshahr Punjab) के श्रद्धालु बाबा बालक नाथ मंदिर (Baba Balak Nath temple) से माथा टेककर लौट रहे थे कि हरीनगर में पहुंचने पर हादसे का शिकार हो गए।

पुलिस द्वारा दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेजा गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। Bangana police station officer Ravipal Sharma ने बताया कि शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

The post श्रद्धालुओं से भरा टैंपो पलटा, एक श्रद्धालु की मौत appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/tempo-devotees-overturns-una-road-bangana/feed/ 0
बस में सवार थी 40-45 सवारियों हो गया बड़ा हादसा ; मचा हड़कंप https://www.myhimachalnews.com/prince-transport-company-bus-going-to-hoshiarpur/ https://www.myhimachalnews.com/prince-transport-company-bus-going-to-hoshiarpur/#respond Tue, 02 Apr 2024 18:02:26 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6967 होशियारपुर जा रही प्रिंस ट्रांसपोर्ट कंपनी (Prince Transport Company bus) की बस नंबर PB 09-X-9725 आदमपुर के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू हो गई। इस दौरान बस सीधा सड़क के किनारे बनी गंदे पानी की निकासी की ड्रेन में पलट गई। इस कारण बस में सवार 40-45 यात्रियों को […]

The post बस में सवार थी 40-45 सवारियों हो गया बड़ा हादसा ; मचा हड़कंप appeared first on Himachal news.

]]>
होशियारपुर जा रही प्रिंस ट्रांसपोर्ट कंपनी (Prince Transport Company bus) की बस नंबर PB 09-X-9725 आदमपुर के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार में होने के कारण बेकाबू हो गई। इस दौरान बस सीधा सड़क के किनारे बनी गंदे पानी की निकासी की ड्रेन में पलट गई। इस कारण बस में सवार 40-45 यात्रियों को गंभीर चोटें आईं। इस हादसे में जानी नुक्सान से बचाव रहा।

ताज़ा मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस ट्रांसपोर्ट कंपनी (Bus of Prince Transport Company) की यह बस दोपहर 3 बज कर 40 मिनट के करीब जालंधर से होशियारपुर (Jalandhar towards Hoshiarpur) की ओर रवाना हुई। गांव अरजन वाल के पास पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार बस अचानक ब्रेक लगाने के कारण बेकाबू हो गई और सीधा ड्रेन में जा गिरी।

गनीमत यह रही कि आगे से आ रही गाड़ियों को बस ने अपनी चपेट में नहीं लिया। हादसे का पता चलते ही एस.एच.ओ. रविंदरपाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे और बस से सवारियों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। कई सवारियां तो ड्रेन के गंदे पानी से लथपथ हो गई। वहीं इस हादसे के बाद मौके से फरार हो गया।

The post बस में सवार थी 40-45 सवारियों हो गया बड़ा हादसा ; मचा हड़कंप appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/prince-transport-company-bus-going-to-hoshiarpur/feed/ 0
3 साल की बच्ची देख रही थी Mobile में Video और मोबाइल की बैटरी फट गई https://www.myhimachalnews.com/girl-watching-video-on-mobile-battery-of-the-mobile-exploded/ https://www.myhimachalnews.com/girl-watching-video-on-mobile-battery-of-the-mobile-exploded/#respond Sat, 09 Mar 2024 06:15:33 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6863 गांव हरदोबथवाला में वीडियो देखते समय 3 साल की बच्ची के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई। आपको बता दे की इस संबंध में 3 वर्षीय बच्ची डिवियन की मां सपना ने बताया कि आज दोपहर वह अपना काम कर रही थी और उसकी बेटी टच फोन पर वीडियो देख रही थी। इसी बीच […]

The post 3 साल की बच्ची देख रही थी Mobile में Video और मोबाइल की बैटरी फट गई appeared first on Himachal news.

]]>
गांव हरदोबथवाला में वीडियो देखते समय 3 साल की बच्ची के हाथ में मोबाइल की बैटरी फट गई।

आपको बता दे की इस संबंध में 3 वर्षीय बच्ची डिवियन की मां सपना ने बताया कि आज दोपहर वह अपना काम कर रही थी और उसकी बेटी टच फोन पर वीडियो देख रही थी। इसी बीच अचानक फोन की बैटरी फट गई और धमाके से लड़की के कपड़ों में आग लग गई।

जानकारी के अनुसार आग की वजह से बच्ची के प्राइवेट पार्ट के साथ पैर भी जल गए जिस पर उसको तुरंत सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं डॉक्टर के अनुसार बच्ची का इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर है।

The post 3 साल की बच्ची देख रही थी Mobile में Video और मोबाइल की बैटरी फट गई appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/girl-watching-video-on-mobile-battery-of-the-mobile-exploded/feed/ 0
पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल वैकेंसी, 12वीं पास के लिए मौका https://www.myhimachalnews.com/constable-vacancy-in-punjab-police/ https://www.myhimachalnews.com/constable-vacancy-in-punjab-police/#respond Sun, 03 Mar 2024 17:34:39 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6814 पंजाब पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट पुलिस और आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के 1700 से अधिक पदों के लिए नौकरी के विज्ञापन जारी किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू हो रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पंजाब पुलिस भर्ती वैकेंसी डिटेल्स : पंजाब पुलिस […]

The post पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल वैकेंसी, 12वीं पास के लिए मौका appeared first on Himachal news.

]]>
पंजाब पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट पुलिस और आर्म्ड पुलिस में कॉन्स्टेबल रैंक के 1700 से अधिक पदों के लिए नौकरी के विज्ञापन जारी किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 मार्च से शुरू हो रही है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब पुलिस भर्ती वैकेंसी डिटेल्स :

  • पंजाब पुलिस भर्ती के मुताबिक, डिस्ट्रिक्ट कैडर में 970 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जानी है।
  • इनमें से 317 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।
  • आर्म्ड पुलिस कैडर में कॉन्स्टेबल के 776 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है।
  • इनमें से 253 पद महिलाओं के लिए विज्ञापित किए गए हैं। इसी तरह 1746 पदों में से 570 वैकेंसी फीमेल कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व घोषित की गई हैं।

पंजाब पुलिस भर्ती एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास।

पंजाब पुलिस भर्ती आयु सीमा :

  • उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • पंजाब राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
  • जबकि अन्य राज्यों के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अनारक्षित श्रेणी में आवेदन करना होगा।

पंजाब पुलिस भर्ती फीस :

  • जनरल : 1150 रुपए
  • एक्स सर्विसमैन : 500 रुपए
  • एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस : 650 रुपए

सैलरी :

19,900 रुपए प्रतिमाह।

पंजाब पुलिस भर्ती सिलेक्शन प्रोसेस :

  • कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
  • फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट
  • फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट
  • मेडिकल एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

पंजाब पुलिस भर्ती जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • आधार कार्ड
  • स्कैन किए गए सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (श्रेणी के अनुसार)
  • निवास या पता प्रमाण
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाण (यदि लागू हो)
  • 12वीं की मार्कशीट

पंजाब पुलिस भर्ती ऐसे करें आवेदन :

  • पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट cdn.digialm.com पर जाएं।
  • कैरियर अनुभाग पर नेविगेट करें।
  • पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन फॉर्म भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान ऑनलाइन करें।
  • फॉर्म की समीक्षा कर सबमिट कर दें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक

The post पंजाब पुलिस में 1746 कांस्टेबल वैकेंसी, 12वीं पास के लिए मौका appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/constable-vacancy-in-punjab-police/feed/ 0
किसानों का आंदोलन हुआ धीमा अब 3 मार्च के बाद दिल्ली कूच का ऐलान होगा https://www.myhimachalnews.com/shambhu-and-khanauri-border-kisan-andolan-update/ https://www.myhimachalnews.com/shambhu-and-khanauri-border-kisan-andolan-update/#respond Fri, 01 Mar 2024 17:03:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6782 आपको बता दे की शंभू और खनौरी बॉर्डर (Shambhu and Khanauri border) पर चल रहे किसान आंदोलन (kisan andolan) की अगली रणनीति आगामी तीन मार्च के बाद ही तय होने के संकेत हैं। इस संबंध में हालांकि इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विभिन्न किसान संगठनों ने चुप्पी साथ रखी है लेकिन बताया यह जा […]

The post किसानों का आंदोलन हुआ धीमा अब 3 मार्च के बाद दिल्ली कूच का ऐलान होगा appeared first on Himachal news.

]]>
आपको बता दे की शंभू और खनौरी बॉर्डर (Shambhu and Khanauri border) पर चल रहे किसान आंदोलन (kisan andolan) की अगली रणनीति आगामी तीन मार्च के बाद ही तय होने के संकेत हैं। इस संबंध में हालांकि इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे विभिन्न किसान संगठनों ने चुप्पी साथ रखी है लेकिन बताया यह जा रहा है कि परसों तीन मार्च को शुभकरण सिंह (Shubhakaran Singh) के भोग समागम के बाद अगली रणनीति का एलान किया जाएगा।

इस संबंध में आज भी हालांकि शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर (Shambhu Border and Khanauri Border) पर किसान संगठनों ने चर्चा की लेकिन अभी वह इस संबंध में कुछ भी अंतिम तौर पर खाने के लिए तैयार नहीं हैं।

आज शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के प्रधान जगदीश सिंह डल्लेवाल अधिकतर समय अपने फरीदकोट स्थित गांव डल्लेवाल में रहे। इस बारे में संपर्क किए जाने पर किसान नेता कहते हैं कि विभिन्‍न किसान संगठनों को साथ लेकर चलने की नीति से ही आगे की रणनीति तय की जाएगी।

बॉर्डर पर अभी शांतमय का बना हुआ है माहौल

इस दरम्यान शुक्रवार को शंभू बॉर्डर पर माहौल शांतमयी रहा। हालांकि यहां अभी भी बड़ी संख्यओं में किसान और उनके पारिवारिक सदस्य जुटे हैं लेकिन उन्होंने पूरी तरह से शांतमय माहौल बनाया हुआ है। इसके साथ ही यह किसान कहते हैं कि चाहे उन्हें दिल्ली कूच से रोका जाए लेकिन ऐसे हालात में वह शंभू बॉर्डर और उनके साथी खनौरी बॉर्डर को खाली नहीं करने वाले।

The post किसानों का आंदोलन हुआ धीमा अब 3 मार्च के बाद दिल्ली कूच का ऐलान होगा appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/shambhu-and-khanauri-border-kisan-andolan-update/feed/ 0
भारत के इन राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से शुरू हो रहे Winter Vacations https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-announced-in-schools/ https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-announced-in-schools/#respond Sat, 23 Dec 2023 17:29:54 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6609 पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन इस लेख में हम स्कूलों में होने वाली सर्दियों की छुट्टियों के बारे में बात करेंगे, देशभर में शुरू हुई भीषण ठंड के कारण स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है। बढ़ती ठंड के कारण पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 से […]

The post भारत के इन राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से शुरू हो रहे Winter Vacations appeared first on Himachal news.

]]>
पंजाब के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

इस लेख में हम स्कूलों में होने वाली सर्दियों की छुट्टियों के बारे में बात करेंगे, देशभर में शुरू हुई भीषण ठंड के कारण स्कूली बच्चों के लिए राहत की खबर है। बढ़ती ठंड के कारण पंजाब के सभी सरकारी और निजी स्कूल 24 से 31 दिसंबर तक छुट्टी (Winter vacation government and private schools of Punjab) पर रहेंगे. पंजाब सरकार ने आदेश जारी किया है.

उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

इस बीच यूपी में भी जल्द ही सर्दियों की छुट्टियां (Winter holidays UP Schools) आने वाली हैं. इस मामले की जानकारी स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने दी. मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 31 दिसंबर से छुट्टियां घोषित (Winter holidays declared in government schools of Uttar Pradesh) कर दी जाएंगी. 30 दिसंबर को स्कूल लगेगा और अगले दिन 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे.

झारखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

इसके अलावा, शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए झारखंड सरकार ने कक्षा 1 से 9 और 11वीं तक के सभी स्कूलों को फिलहाल बंद करने का फैसला किया है. ये स्कूल 26 से 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। हालांकि, कक्षा 10 और 12 की पढ़ाई जारी रहेगी।

दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विंटर वेकेशन

उधर, दिल्ली में भी तापमान गिर रहा है. यहां सुबह के समय तेज ठंडी हवा चलती है। दिल्ली के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां जनवरी 2024 की शुरुआत में शुरू होंगी। प्राप्त अपडेट के अनुसार, दिल्ली के स्कूल (schools in Delhi Winter vacation) 1 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रहेंगे। सात जनवरी को रविवार होने के कारण आठ जनवरी से राजधानी के सभी स्कूलों में फिर से नियमित कक्षाएं लगेंगी.

The post भारत के इन राज्यों में स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान, इस दिन से शुरू हो रहे Winter Vacations appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/winter-holidays-announced-in-schools/feed/ 0
रील बना रहा था 18 वर्षीय युवक, अचानक गिरा छत से और हो गई मौत https://www.myhimachalnews.com/youth-was-making-reel-derabassi-mohali-punjab/ https://www.myhimachalnews.com/youth-was-making-reel-derabassi-mohali-punjab/#respond Wed, 13 Dec 2023 18:00:48 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6573 पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी (Derabassi, Mohali district of Punjab.) में सोशल मीडिया पर रील के कारण एक युवक की मौत हो गई। 8 दिसंबर को एसबीपी हाउसिंग पार्क सोसायटी (SBP Housing Park Society.) की 12वीं मंजिल से गिरकर अमोल बंसल (18) की मौत हो गई। अब अमोल की मौत की गुत्थी सुलझती नजर […]

The post रील बना रहा था 18 वर्षीय युवक, अचानक गिरा छत से और हो गई मौत appeared first on Himachal news.

]]>
पंजाब के मोहाली जिले के डेराबस्सी (Derabassi, Mohali district of Punjab.) में सोशल मीडिया पर रील के कारण एक युवक की मौत हो गई। 8 दिसंबर को एसबीपी हाउसिंग पार्क सोसायटी (SBP Housing Park Society.) की 12वीं मंजिल से गिरकर अमोल बंसल (18) की मौत हो गई। अब अमोल की मौत की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. अमोल के साथी ने मौत से कुछ देर पहले पुलिस को ये वीडियो दिया था.

वीडियो में अमोल बिल्डिंग की छत पर बैठकर पंजाबी गाने पर रील बना रहा है जबकि उसका साथी मोबाइल चला रहा है। इस बीच फोन बजता है, किसी ने मोबाइल पर बात की और गाने की आवाज बंद हो जाती है लेकिन वीडियो जारी रहता है। जब अमोल का दोस्त फोन उठाता है और बात करता है तो वीडियो चलना बंद हो जाता है। इस बीच अमोल नीचे गिर गया।

मामले की गहन जांच के लिए पुलिस ने फॉरेंसिक एक्सपर्ट को बुलाकर घटनास्थल की जांच की। टीम ने सबसे पहले उस फ्लैट की जांच की जहां चारों दोस्तों ने पार्टी की थी। इसके बाद टीम ने छत पर जाकर उस जगह की भी जांच की जहां से अमोल गिरा था।

दोस्तों ने आखिर तक निभाई दोस्ती, मोटरसाइकिल से पहुंचाया अस्पताल

हादसे से पहले अमोल के साथ मौजूद तीनों दोस्तों में से दो बाहर आ गए और अमोल अपने एक दोस्त के साथ 12वीं मंजिल की छत पर रील बनाने चला गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद है। जब अमोल ऊपर से गिरता है तो उसका साथी अपने अन्य साथियों को बुलाते हुए नीचे आता हुआ दिखाई देता है। इस बीच उनकी पार्टनर भी सीढ़ियों से गिरती नजर आ रही हैं।

घायल अमोल को उसके दोस्तों ने बड़ी मुश्किल से उठाया और मोटरसाइकिल पर बिठाया। एक साथी मोटरसाइकिल चलाता है और दूसरा उसे पकड़कर पीछे बैठता है। दूसरा साथी अपनी दूसरी मोटरसाइकिल से अस्पताल पहुंचता है, जहां डॉक्टर अमोल को मृत घोषित कर देते हैं। दोस्तों द्वारा अपने दोस्त को बचाने का प्रयास विफल हो जाता है।

The post रील बना रहा था 18 वर्षीय युवक, अचानक गिरा छत से और हो गई मौत appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/youth-was-making-reel-derabassi-mohali-punjab/feed/ 0
हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशी लड़किया भी रेस्क्यू https://www.myhimachalnews.com/prostitution-business-in-parwanoo-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/prostitution-business-in-parwanoo-himachal/#respond Wed, 06 Dec 2023 17:46:30 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6521 हिमाचल प्रदेश के परवाणु में देह व्यापार (Prostitution business in Parwanoo Himachal) के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को निजी होटलों में बड़े पैमाने पर जुआ और देह व्यापार की गोपनीय सूचना मिली थी. परवाणु पुलिस ने देर रात चक्की मोड़ भोजनगर संपर्क मार्ग (Private hotel Chakki Mod Bhojangar link road Parwanoo) पर एक […]

The post हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशी लड़किया भी रेस्क्यू appeared first on Himachal news.

]]>
हिमाचल प्रदेश के परवाणु में देह व्यापार (Prostitution business in Parwanoo Himachal) के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस को निजी होटलों में बड़े पैमाने पर जुआ और देह व्यापार की गोपनीय सूचना मिली थी. परवाणु पुलिस ने देर रात चक्की मोड़ भोजनगर संपर्क मार्ग (Private hotel Chakki Mod Bhojangar link road Parwanoo) पर एक निजी होटल में छापेमारी की.

इस दौरान दिल्ली, हरियाणा, सिक्किम और पंजाब (Delhi, Haryana, Sikkim and Punjab girls in private hotels) की लड़कियां निजी होटल में पाई गई । इसमें उज्बेकिस्तान और नेपाल (girls from Uzbekistan and Nepal) की दो लड़कियां भी शामिल थीं। संदिग्ध अवस्था में मिलीं लड़कियों की पहचान उनके आईडी कार्ड से की गई. छापेमारी के दौरान होटल में हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) के पुरुष भी पाए गए।

जांच में पता चला कि होटल मैनेजर ने बुक में कोई एंट्री नहीं की थी। जबकि लड़का-लड़कियों ने अपना कमरा बुक करवाए हुए थे । पुलिस ने बुधवार शाम मामले का खुलासा करते हुए कहा कि जांच अभी भी जारी है।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस इलाके के सभी निजी होटलों और रेस्तरां पर कड़ी नजर रख रही है। अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने वाले होटल संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

The post हिमाचल में देह व्यापार का भंडाफोड़, विदेशी लड़किया भी रेस्क्यू appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/prostitution-business-in-parwanoo-himachal/feed/ 0
हिमाचल में देह व्यापार का पर्दाफाश : महिला गिरफ्तार https://www.myhimachalnews.com/sex-racket-exposed-in-manali-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/sex-racket-exposed-in-manali-himachal/#respond Sat, 02 Dec 2023 04:51:22 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6470 हिमाचल प्रदेश के मनाली से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें मनाली पुलिस ने पर्यटन नगरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट (sex racket Manali) चलाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि कोलकाता व वेस्ट बंगाल (Kolkata and West Bengal) की दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया […]

The post हिमाचल में देह व्यापार का पर्दाफाश : महिला गिरफ्तार appeared first on Himachal news.

]]>
हिमाचल प्रदेश के मनाली से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमें मनाली पुलिस ने पर्यटन नगरी में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सेक्स रैकेट (sex racket Manali) चलाने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि कोलकाता व वेस्ट बंगाल (Kolkata and West Bengal) की दो महिलाओं को भी रेस्क्यू किया है। उन्होंने बताया कि मनाली थाना प्रभारी मुकेश राठौर की अगवाई में पुलिस टीम ने जाल बिछाया और सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। DSP Manali KD Sharma ने बताया कि पर्यटन नगरी मनाली में पंजाब की एक महिला सेक्स रैकेट (sex racket in the tourist city Manali) चला रही थी।

आपको बता दे की एसएचओ मुकेश गुरुवार को अपनी टीम के साथ इलाका गश्त पर थे। गश्त के दौरान इंस्पेक्टर मुकेश को सूचना मिली कि पंजाब की महिला सेक्स रैकेट (Woman from Punjab was run sex racket Manali) चला रही है। मुकेश ने अपनी टीम के साथ मिलकर जाल बिछाया और महिला को मनाली के सिमसा (Simsa Manali) में गिरफ्तार कर लिया। इस महिला कपूरथला पंजाब (Kapurthala Punjab) की रहने वाली है।

जानकारी के अनुसार महिला के खिलाफ पुलिस में अनैतिक व्यापार निवारण धारा- 370 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। महिला के पास से पश्चिम बंगाल व कोलकाता (West Bengal and Kolkata Women) की महिलाओं को छुड़ाया है। रेस्क्यू की गई महिलाओं ने बताया कि महिला उन्हें साफ-सफाई और झाड़ू पोछा करवाने के बहाने मनाली लेकर आई थी।

DSP Manali KD Sharma ने बताया कि उक्त महिला को एफआईआर संख्या 179, 23 धारा-4 और 5 के तहत गिरफ्तार किया है । अनैतिक तस्करी रोकथाम व अधिनियम एवं आईपीसी की 370 और देह व्यापार के इस धंधे में उतारी गई दो महिलाओं को मनाली पुलिस (Manali Police) ने बचाया है ।

The post हिमाचल में देह व्यापार का पर्दाफाश : महिला गिरफ्तार appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/sex-racket-exposed-in-manali-himachal/feed/ 0
हिमाचल न्यूज़ : रात को जागरण और दिन में चोरी, भजन गायक संदीप मान गिरफ्तार https://www.myhimachalnews.com/bhajan-singer-sandeep-mann-arrested/ https://www.myhimachalnews.com/bhajan-singer-sandeep-mann-arrested/#respond Wed, 18 Oct 2023 10:32:19 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6208 वह रात को जागरण करता था और दिन के उजाले में उसी घर में सेंधमारी करता था। पुलिस ने पंजाब (Punjab) से आरोपी भजन गायक (Bhajan Singer)को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नकदी और आभूषणों सहित लगभग 200,000 रुपये की संपत्ति चुरा ली। यह मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur district of Himachal Pradesh) […]

The post हिमाचल न्यूज़ : रात को जागरण और दिन में चोरी, भजन गायक संदीप मान गिरफ्तार appeared first on Himachal news.

]]>
वह रात को जागरण करता था और दिन के उजाले में उसी घर में सेंधमारी करता था। पुलिस ने पंजाब (Punjab) से आरोपी भजन गायक (Bhajan Singer)को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नकदी और आभूषणों सहित लगभग 200,000 रुपये की संपत्ति चुरा ली। यह मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले (Hamirpur district of Himachal Pradesh) का है.

जानकारी के मुताबिक अमृतसर (पंजाब) (Amritsar (Punjab)) के भजन गायक संदीप सिंह मान ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और ऊना जिले (Hamirpur and Una districts of Himachal Pradesh) में करीब 20 लाख रुपये की चोरी की है. पुलिस के मुताबिक संदीप सिंह ने हमीरपुर जिले के बड़सर और नादौन (Barsar and Nadaun of Hamirpur) में चोरियां कीं। इस दौरान संदीप सिंह ने 10 लाख रुपये के आभूषण और पैसे चुरा लिये. संदीप सिंह ने ऊना जिले (Una district) में 10 लाख रुपये की ठगी की।

हमीरपुर के बड़सर और ऊना में दिनदिहाड़े चोरी

पुलिस ने बताया कि संदीप सिंह लोगों के घरों में जागरण करता था. इस दौरान अमीर लोगों पर संदीप सिंह नजर रखता था. उसके बाद उनके घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. अमृतसर के संदीप सिंह (Sandeep Singh of Amritsar) की कई भजन एलबम भी है, जिसमें संदीप सिंह ने गायकी और अभिनय करने का काम किया है. जिला हमीरपुर के बड़सर उपमंडल (Barsar sub-division of Hamirpur district) के खज्जियाँ गांव में आरोपी ने दिनदिहाड़े चोरी की थी. संदीप सिंह खज्जियाँ में लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर फरार हो गया था. इसके बाद पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसी तरह बड़सर उपमंडल के ही चकमोह गांव में चोरी की गई. फिर नादौन उपमंडल में चोरी की वारदात पेश आई.

पुलिस को लगातार मिल रही थी शिकायतें

चोरी की लगातार शिकायतें मिलने पर पुलिस हरकत में आई और संदीप सिंह को खोजने में जुट गई. संदीप सिंह एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था तो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था और सब गहने और नकदी लेकर अमृतसर के लिए रवाना हो चुका था. संदीप सिंह को पहले ऊना पुलिस ने दबोचा. फिर उसे हमीरपुर जिला की पुलिस के सपुर्द कर दिया. बड़सर थाना में संदीप सिंह से चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसमें संदीप सिंह ने बताया कि पंजाब के कई थानों में उसके खिलाफ चोरी के मामले दर्ज हैं.

The post हिमाचल न्यूज़ : रात को जागरण और दिन में चोरी, भजन गायक संदीप मान गिरफ्तार appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bhajan-singer-sandeep-mann-arrested/feed/ 0