Sunday, May 19, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में पैर पसारने लगा कोरोना; 422 नए मामले

हिमाचल में पैर पसारने लगा कोरोना; 422 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पैर पसारने लगा है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 5,226 लोगों में से 422 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब राज्य में 1,762 मरीज हो गए हैं। एक सप्ताह के भीतर, 6.6% से 7% की संक्रमण दर के साथ, 23 रोगियों को भर्ती किया गया और आठ की मृत्यु हो गई।

यहां स्वास्थ्य मंत्रालय ने 3-9 अप्रैल के लिए कोरोना सूचना प्रकाशित की है। सप्ताह भर में 27,022 व्यक्तियों से नमूने एकत्र किए गए। कुल 22396 नमूने एकत्र किए गए। इनमें से 1,883 COVID-19 के लिए सकारात्मक पाए गए।

यह भी पढ़े : टायर फटने से बड़ा हादसा 4 की मौत : महिला का सिर धड़ से हुआ अलग

किस क्षेत्र में कितने मामले

सोमवार को हमीरपुर, मंडी 79, कांगड़ा 68, बिलासपुर 30, सोलन 25, शिमला 24, चंबा 19, कुल्लू 11, सिरमौर सात व किन्नौर 6, लाहौल स्पीति और ऊना दो -दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए

वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान 285 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर मॉकड्रिल की गई है। चिकित्सक व नर्स, आयुष विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी व आशा व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। यहां दिखाया कि हिमाचल में कोरोना की बीमारी बढ़ने पर उन्हें क्या करना चाहिए, उन्हें कैसे कंट्रोल में लाया जाना है।

यह भी पढ़े : दर्दनाक हादसा : बाइक ट्रक की टक्कर, में 19 वर्षीय युवक की मौत

एनएचएम के निदेशक सुदेश मुक्ता ने कहा कि मंगलवार को भी अनिवार्य अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए अस्पताल के पास पर्याप्त तैयारी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular