Wednesday, May 1, 2024
HomeHimachal Newsशिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय...

शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल ने 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया

Governor Shiv Pratap Shukla and Education Minister Rohit Thakur honored these teachers at Raj Bhavan Shimla this morning on Teacher's Day. Not a single teacher has been selected for the award from Kangra, Bilaspur, Lahaul-Spiti and Kinnaur. Four teachers have been selected from district Shimla, two each from Kullu-Una and Hamirpur.

हिमाचल प्रदेश के 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। मंगलवार को शिक्षक दिवस पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राजभवन शिमला में इन शिक्षकों को सम्मानित किया.

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हिमाचल प्रदेश के 16 शिक्षकों को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। शिक्षक दिवस पर आज सुबह राजभवन शिमला में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला और शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने इन शिक्षकों को सम्मानित किया। कांगड़ा, बिलासपुर, लाहौल-स्पीति और किन्नौर से एक भी शिक्षक को पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया है। जिला शिमला से चार, कुल्लू-ऊना और हमीरपुर से दो-दो शिक्षकों का चयन किया गया है। पुरस्कार के लिए मंडी-सोलन-सिरमौर और चंबा जिलों से एक-एक शिक्षक का चयन किया गया है। राज्य भर से प्राप्त 39 आवेदनों के आधार पर 10 शिक्षकों का चयन किया गया. सरकार द्वारा गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा तीन शिक्षकों किशोरी लाल, दलीप सिंह और हरिराम शर्मा का चयन किया गया। कार्यक्रम में इन शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और शॉल-टोपी देकर सम्मानित किया गया. वहीं, समारोह के दौरान ही पुरस्कार के लिए शिक्षक के नाम की घोषणा की गयी. इसके अलावा पिछले साल राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले शिमला के वीरेंद्र कुमार और चंबा के युद्धवीर सिंह को भी राज्य पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार विजेता शिक्षकों की सूची

  1. अमर चंद चौहान वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय आनी, कुल्लू प्रधानाचार्य
  2. दीपक कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चम्बा व्याख्याता जीव विज्ञान
  3. अशोक कुमार वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंडी प्रवक्ता वाणिज्य
  4. कृष्ण लाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बजौरा, कुल्लू डीपीई
  5. हेम राज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हिमरी, शिमला टीजीटी नॉन मेडिकल
  6. कमल किशोर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिउरी, ऊना कला अध्यापक
  7. नरेश शर्मा प्राथमिक विद्यालय गिरथरी, मुख्य अध्यापक हमीरपुर
  8. प्रदीप कुमार प्राइमरी स्कूल सलोह, सोलन जेबीटी
  9. शिव कुमार प्राइमरी स्कूल ककराना, ऊना जेबीटी
  10. कैलाश सिंह शर्मा केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय लालपानी, शिमला जेबीटी
  11. किशोरी लाल उपनिदेशक कार्यालय हमीरपुर सीएचटी
  12. दलीप सिंह वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वासनी, सिरमौर व्याख्याता अंग्रेजी
  13. हरि राम शर्मा मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेरवा, शिमला प्रधानाचार्य
  14. सुरजीत सिंह राठौड़ छोटा शिमला स्कूल प्रवक्ता
RELATED ARTICLES

Most Popular