Wednesday, April 24, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में 8 HAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां तैनात किया

हिमाचल में 8 HAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां तैनात किया

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आठ एचएएस अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश दिए हैं. यह नोटिस महासचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी किया गया है ।

अधिसूचना के तहत जिला मंडी के करसोग (Karsog, District Mandi) में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात एचएएस अमित कलथैक को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार थुनाग जिला मंडी (Tehsildar Thunag, District Mandi) के रूप में नियुक्त किया गया है।

हमीरपुर जिला के भोरंज (Bhoranj in Hamirpur) में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात एचएएस मयंक शर्मा को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार कमरऊ जिला सिरमौर (Tehsildar Kamrau district Sirmaur) के रूप में नियुक्त किया गया है।

शिमला जिला के ठियोग में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद तैनात एचएएस अर्शिया शर्मा को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार झंडूता जिला बिलासपुर (Tehsildar Jhanduta, District Bilaspur) के रूप में नियुक्त किया गया है।

जिला कांगड़ा के पंचरुखी, इंदौरा जिला कांगड़ा

कांगड़ा जिला के पंचरुखी में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात एचएएस शिखा को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में नियुक्त किया गया है।

हमीरपुर जिला के नादौन, भुंतर जिला कुल्लू

हमीरपुर जिला के नादौन (Nadaun, Hamirpur) में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात एचएएस आकांक्षा शर्मा को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार भुंतर जिला कुल्लू (Tehsildar Bhuntar, District Kullu) के रूप में नियुक्त किया गया है।

कुल्लू के नग्गर की एचएएस ओशिन अब तहसीलदार संधोल जिला मंडी

जिला कुल्लू के नग्गर में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात एचएएस ओशिन (HAS Oshin) को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार संधोल जिला मंडी (Tehsildar Sandhol, District Mandi) के रूप में नियुक्त किया गया है।

शिमला जिला के मशोबरा (Mashobra, Shimla district) में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात एचएएस मोहित रतन को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार कांगड़ा (Tehsildar Kangra), जिला कांगड़ा के रूप में नियुक्त किया गया है।

सोलन जिला के कुनिहार (Kunihar in Solan district) में सहायक आयुक्त (विकास) सह खंड विकास अधिकारी के पद पर तैनात एचएएस कुलवंत सिंह पोतन को सहायक आयुक्त (राजस्व) सह तहसीलदार पूह जिला किन्नौर (Tehsildar Pooh, District Kinnaur) नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular