Tuesday, April 30, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल की सीमाएं सील, हर गाड़ी की हो रही जांच

हिमाचल की सीमाएं सील, हर गाड़ी की हो रही जांच

Himachal borders sealed Due to Himachal assembly elections

हिमाचल विधानसभा चुनाव के चलते पड़ोसी राज्यों के साथ लगतीं सूबे की सीमाओं पर 110 नाके लगाए गए हैं। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही है।

110 Nakas have been put up on the borders of the Himachal adjoining the neighboring states due to the Himachal assembly elections. Every vehicle coming to Himachal from outside states is being checked.

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें My Himachal News का Whats App Group (CLICK HERE)

नकदी, अवैध तरीके से रखी शराब, अवैध खनन व नशीले पदार्थों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जा रहे हैं। नशीले पदार्थों को पकड़ने के लिए भी 65 दल गठित किए गए हैं।

पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिस अधीक्षकों को प्रदेश की सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा है। चुनाव आचार संहिता लगते ही हिमाचल चुनाव विभाग पल-पल की जानकारी ले रहा है।

हिमाचल कर एवं आबकारी विभाग की ओर से पिछले दो दिनों में अवैध तरीके से रखी करीब 807 लीटर शराब को कब्जे में लिया है। शराब की 325 बोतलें बरामद की गई हैं।

दिवाली से पहले किसानों को Good News, इस दिन जारी होगी 12वीं किस्त

आपको बता दे की विभाग ने कांगड़ा के नूरपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में भी दबिश देकर 550 लीटर लाहन को कब्जे में लेकर नियमानुसार नष्ट किया है। मंडी जिला में 10 लीटर लाहन को कब्जे में लिया गया है।
Let us tell you that the department has also raided the border areas of Nurpur in Kangra and took possession of 550 liters of Lahan and destroyed it as per rules. In Mandi district, 10 liters of Lahan has been seized.

हिमाचल कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग गैर कानूनी तरीके से रखी शराब का अवैध कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

घर बनाने वाले भाइयों के लिए खुशखबरी दिवाली ऑफर के चलते जबरदस्त गिरावट
Yunus, Commissioner, Himachal Tax and Excise Department said that the department is taking strict action against those doing illegal business of illegally kept liquor.

आपको बता दे की शराब की दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। प्रदेश में स्थित सभी बॉटलिंग प्लांट्स, वाइनरी एवं थोक विक्रेताओं के गोदामों पर नजर रखी जा रही है।

नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर 554 पदों पर भर्ती

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति शराब से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800-180-8062 या व्हाट्सएप नंबर 9418611339 पर दर्ज करवा सकता है।

इस बार दिवाली पर दिल्ली से हिमाचल के लिए चलेंगी 23 स्पेशल बसें : देखें लिस्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular