Tuesday, April 23, 2024
HomeHimachal Newsदर्दनाक हादसा : खाई में गिरी गाड़ी, 4 पर्यटकों के शव बरामद

दर्दनाक हादसा : खाई में गिरी गाड़ी, 4 पर्यटकों के शव बरामद

Chandigarh-Manali National Highway पर Himachal Pradesh के Swarghat में गंभरपुल के पास Haryana के पर्यटकों की गाड़ी 500 फीट गहरी खाई में गिरने से Kaithal के चार युवकों की मौत हो गई। पर्यटक Haryana से Manali घूमने जा रहे थे। हादसा तीन अक्तूबर की रात को हुआ था। जंगल और गहरी खाई होने के कारण हादसे का किसी को पता नहीं चला। मंगलवार को स्वारघाट पुलिस को हरियाणा पुलिस का फोन आया और उन्होंने गाड़ी की लोकेशन पुलिस को दी। इसके बाद छानबीन करने पर मंगलवार शाम खाई से शव बरामद किए गए।रामशहर थाना एसएचओ रूप कठानिया के अनुसार चारों युवक कैथल से क्विड कार (HR 32 K 1761) में मनाली घूमने जा रहे थे। तीन अक्तूबर को घर से निकले, बीच में परिजनों से मोबाइल पर बात हुई। बाद में सभी के फोन बंद हो गए।

 घबराकर परिजनों ने हरियाणा पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने युवकों के फोन की अंतिम लोकेशन के आधार पर स्वारघाट पुलिस को संपर्क किया। मंगलवार को सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस और रामशहर (सोलन) थाना पुलिस ने सर्च अभियान चलाया। पुलिस ने जब गाड़ी को जंगल में ढूंढा तो उसके अंदर चार युवकों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले। देर शाम तक पुलिस ने चारों शव खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचाए। डीएसपी स्वारघाट पूर्ण चंद ने बताया कि मृतकों की पहचान कैथल के मालखड़ी गांव के दो सगे भाई अभिषेक और राहुल के अलावा फ्रेंड कॉलोनी गली नंबर 1 के मोहित और भगत सिंह कॉलोनी के रोबिन के रूप में हुई है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular