Tuesday, April 30, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल की तरुणा कमल ने पास की UPSC परीक्षा, 203वां रैंक हासिल...

हिमाचल की तरुणा कमल ने पास की UPSC परीक्षा, 203वां रैंक हासिल किया

हिमाचल के मंडी जिला की बल्ह घाटी में रत्ती (Ratti in Balh valley of Mandi district) से संबंध रखने वाली तरुणा कमल ने यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) पास कर 203 रैंक हासिल किया है। तरुणा कमल ने रत्ती स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की थी। उसके बाद चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर (Saravan Kumar Agricultural University, Palampur) से वैटर्नरी डॉक्टर की परीक्षा पास की है।

तरुणा कमल ने बताया कि सफलता का एकमात्र रास्ता परिश्रम है और सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। पिता अनिल कुमार व माता नोरमा देवी ने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में व्यस्त रहती थीं और उसे पढ़ाई के अलावा कोई और काम नजर नहीं आता था। तरुणा कमल की एक और बहन यामिनी तथा भाई साहिल कमल वैटर्नरी में डिप्लोमा किए हुए हैं।

आपको बता दें कि तरुणा कमल के पिता अनिल कुमार नगर परिषद नेरचौक में सफाई ठेकेदार हैं। पिता अनिल ने बताया कि तरुणा कमल ने जैसे ही वैटर्नरी चिकित्सा पास की वह यूपीएससी की तैयारी करने में लग गई थी और अभी साल भर से वह चंडीगढ़ में ही थी। आज वह अपने घर वापस आ जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular