Wednesday, May 1, 2024
HomeHimachal Newsएक पुल तो बनवा नहीं सके विक्रमादित्य, लोकनिर्माण मंत्री पर बरसे जयराम...

एक पुल तो बनवा नहीं सके विक्रमादित्य, लोकनिर्माण मंत्री पर बरसे जयराम ठाकुर

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Congress candidate Vikramaditya Singh) लोक निर्माण विभाग मंत्री होने के बावजूद आपदा के समय बहे पुलों को तो नहीं बनवा सके और सवाल उठा रहे हैं कि भाजपा प्रत्याशी आपदा के समय कहां थी।

विक्रमादित्‍य ने आपदा में नहीं बनवाया एक भी पुल: जयराम ठाकुर

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने गुरुवार को सराज दौरे के दौरान विक्रमादित्य से पूछा कि जब आपदा में कुल्लू से मंडी तक सात पुल बह गए थे तो लोक निर्माण मंत्री के रूप में आपने क्या तैयारियां की थीं। सच तो यह है कि विक्रमादित्य ने एक भी पुल नहीं बनवाया।

राहत बांटने के नाम पर हुआ घोटाला: नेता प्रतिपक्ष जयराम

जयराम ने कहा कि पंडोह और कुन का तर पुल की नौ माह बाद भी सुध नहीं ली गई। आरोप लगाया कि राहत बांटने के नाम पर सबसे बड़ा घोटाला हुआ है जो मुआवजा दिया गया वह भी चहेतों को। कांग्रेस सरकार को इन चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।

नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर बोले जयराम

जयराम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दी हुई गारंटी 24 कैरेट सोने जैसी खरी हैं। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी से युक्त है जो 2047 का रोडमैप दिखा रहा है जबकि कांग्रेस का घोषणापत्र सिर्फ झूठ का पुलिंदा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular