Tuesday, April 23, 2024
HomeHimachal Newsहिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

हिमाचल में खुला नौकरियों का पिटारा 693 पदों पर भर्ती

बैंकों, इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, फाइनेंस सेक्टर, हॉस्पिटल में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर आई है. एचपीयूएसएसए सिलेक्शन एजेंसी लिमिटेड शिमला ने हिमाचल प्रदेश में विभिन्न श्रेणियों के (693) पदों को भरने के लिए अधिसूचना/ विज्ञप्ति जारी की है.

यह सभी पद आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक , इनडस बैंक ,सिग्मा, गोदरेज, कैडबरी, चेकमेट, वर्धमान औरो टेक्सटाइल ,डाबर इंडिया लिमिटेड, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल , स्टेट पावर प्रोजेक्ट में भरे जाएंगे.

एजेंसी के सचिव राहुल भारद्वाज एवं एचआर अधिकारी गरिमा शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया, कि प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार अपना बायोडाटा/ रिज्यूम साधारण फोन नंबर सहित, आधार कार्ड, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र लेटेस्ट, हिमाचली बोनाफाइड, पीडीएफ (PDF) स्कैनड बनाकर एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर (62304-06027) पर निर्धारित तिथि 14/10/2022 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

उन्होंने बताया कि विभिन्न पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क), सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर ,बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव, टीम लीडर, ब्रांच सेल्स ऑफिसर,कस्टमर सपोर्ट रिप्रेजेंटेटिव, स्टोर इंचार्ज, डाटा एंट्री ऑपरेटर, फीमेल अकाउंट्स एग्जीक्यूटिव, इलेक्ट्रिशियन, फिटर, प्लंबर, वेल्डर, अकाउंट्स मैनेजर ,जूनियर कार्यालय सहायक, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, सिक्योरिटी ऑफिसर (एसओ), ड्राइवर, चौकीदार, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, लैब टेक्नीशियन ,आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, फॉर्म सेल्स ऑफिसर, पेपर सेटर, बैंक ईएमआई रिकवरी मैनेजर , लोनिग सुपरवाइजर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल ,फ्लाइंग ऑफिसर ,सिविल प्लेसमेंट ऑफिसर के पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई है.

इन पदों के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक निर्धारित की गई है. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को 5 वर्ष तक की छूट का प्रावधान है.

ऊपरी आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. इन सभी पदों के लिए सभी श्रेणियों सामान्य केटेगरी, अनुसूचित जाति, एससी, एसटी ,ओबीसी, फ्रीडम फाइटर ,स्वतंत्रता सेनानी, ईडब्ल्यूएस , एपीएल ,बीपीएल, की कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1880/- रुपए निश्चित किया गया है जो कि नॉन रिफंडेबल रहेगा .

उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित मापदंड/ वांछनीय शैक्षणिक योग्यता, वेतनमान ,आयु सीमा एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in पर देख सकते हैं. एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के द्वारा ही की जाएगी.

एजेंसी द्वारा उम्मीदवारों की लिखित / छटनी परीक्षा (Screening Exam) 23/10/2022 को उम्मीदवारों के व्हाट्सएप नंबर पर ऑनलाइन ही ली जाएगी. लिखित परीक्षा का परिणाम एजेंसी द्वारा 27 नवंबर 2022 को सभी दैनिक समाचार पत्रों मे घोषित किया जाएगा.

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट/ टाइप टेस्ट /दस्तावेज सत्यापन/ चिकित्सा परीक्षण/ (यदि पद के अनुसार कोई जरूरी हो), के आधार पर ही किया जाएगा.

इन सभी पदों की लिखित परीक्षा में हिमाचल सामान्य ज्ञान, एवरीडे साइंस, समाजशास्त्र, कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट, गणित , जनरल हिंदी, जनरल इंग्लिश विषय से संबंधितसंबंधित (MCQ) एमसीक्यू/ ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे.

एजेंसी द्वारा नियुक्त/ चयनित किए गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में तैनाती दी जा सकती है. इन पदों का मासिक वेतनमान (सीटीसी) ग्रेड- पे 10560/- से लेकर 40710/- ग्रेड- पे तक दिया जाएगा.
The candidates appointed/selected by the agency can be posted in any district of Himachal Pradesh. Monthly Pay Scale (CTC) of these posts will be given in the grade-pay from 10560/- to 40710/- grade-pay.

इसके अलावा प्रोविडेंट फंड (PF) ,जीपीएफ(GPF) , मेडिकल इंश्योरेंस (MI) की सुविधा भी दी जाएगी. उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034, अधिकारियों के नंबर 94181-39918 , 94184-17434 पर संपर्क कर सकते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular