Friday, April 26, 2024
HomeHimachal NewsWeather Report : हिमाचल में 3 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी...

Weather Report : हिमाचल में 3 मार्च तक खराब रहेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी की संभावना

Roads blocked due to snowfall in Himachal Pradesh have not been restored despite the opening of the season. On Sunday, 257 roads and 160 electrical transformers remained closed in the state. The maximum number of 145 roads were blocked in Lahaul-Spiti district. On the other hand, 40 roads in Kullu, Chamba and Shimla 26-26, Mandi 17 and 2 roads in Kinnaur are closed. 130 electrical transformers remained stalled in Shimla district. Similarly, 26 transformers are closed in Kullu district, 2 in Chamba and 1 each in Kinnaur and Lahaul-Spiti.

हिमाचल में अभी खराब रहेगा मौसम

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर से फिलहाल अभी निजात नहीं मिलेगी। अगले 4 दिन मौसम खराब बना रहेगा। 3 मार्च तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 28 फरवरी और 1 मार्च को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा जबकि शेष भागों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है। वहीं 2 व 3 मार्च को पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान मैदानी व मध्यम में बारिश तथा उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश व बर्फबारी होगी।

उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फ बारी हुई है। खदराला में 30, कोठी में 15, निचार 13, कल्पा 9, सराहन व कुफरी 6.6 और मनाली में 5 सैंटीमीटर बर्फ बारी हुई है। इसके अलावा झंडूता में 30, रामपुर 24, भुंतर व बजुआरा 23-23, करसोग 22, वांगटू, जुब्बड़हट्टी और कुमारसैन 21, श्री नयना देवी 18 और सोहबाग में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार को बादलों के बीच हल्की धूप खिली रही। जनजातीय क्षेत्रों की उच्च पर्वत शृंखलाओं पर हल्का हिमपात हुआ है। प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी पारा शून्य के नीचे बना हुआ है। शिमला में न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं Sundernagar 4.4, Bhuntar 3.7, Kalpa-4, Dharamsala 7.2, Una 6.5, Nahan 8.9, Keylong-9.5, Palampur 3.5, Solan 3.8, Manali-1.2, Kangra 5.2, Mandi 6.1. , Bilaspur 8, Hamirpur 7.2, Chamba 5.4, Dalhousie 0.7, Kufri-2.4, Jubbarhatti 4.4 and Paonta Sahib recorded 8.2 degrees.

हिमाचल प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद

हिमाचल प्रदेश में बर्फ बारी के कारण अवरुद्ध सड़कें मौसम खुलने के बावजूद बहाल नहीं हो पाई हैं। रविवार को प्रदेश में 257 सड़कें और 160 बिजली के ट्रांसफार्मर बंद रहे। Lahaul-Spiti जिले में सबसे ज्यादा 145 सड़कें अवरुद्ध रहीं। वहीं Kullu में 40, Chamba and Shimla 26-26, Mandi 17 और Kinnaur में 2 सड़कें बंद हैं। Shimla जिले में 130 बिजली के ट्रांसफार्मर ठप्प रहे। इसी तरह Kullu जिले में 26, चम्बा में 2 और Kinnaur and Lahaul-Spiti में 1-1 ट्रांसफार्मर बंद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular