Tuesday, April 30, 2024
HomeHimachal Newsएयरगन के फायर से 10 साल के बालक की दर्दनाक मौत

एयरगन के फायर से 10 साल के बालक की दर्दनाक मौत

कुल्लू जिले के बंजार के चनौण में एयरगन फायर में 10 साल के बच्चे की मौत हो गई. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस के अनुसार बालक घर में सोमवार को एयरगन के साथ खेल रहा था जो जंगली जानवरों को डराने के लिए रखी हुई थी। इस एयरगन में सींक व पत्थर के छोटे टुकड़े आदि गोली के स्थान पर इस्तेमाल किए जाते हैं। बालक के हाथ से खेलते हुए एयरगन का ट्रिगर दब गया। इस दौरान बंदूक का मुंह बालक की गर्दन की तरफ को था।

जैसे ही ट्रिगर दबा तो गोली के स्थान पर इस्तेमाल की जा रही हार्ड वस्तु बालक की गर्दन में लग गई जिससे बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे परिजन व अन्य ग्रामीण उपचार के लिए सिविल अस्पताल बंजार लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है तथा इसे पोस्टमार्टम के लिए Medical College Ner Chowk भेजा गया है। मृतक की पहचान भुपेश दीपक (10) पुत्र घनश्याम निवासी हुरल चनौण जिला कुल्लू के रूप में हुई है। एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने घटना की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular