Saturday, April 27, 2024
HomeHimachal NewsDharamshala Newsरेत से भरा डंपर खेतों में पलटा : चालक रेत के नीचे...

रेत से भरा डंपर खेतों में पलटा : चालक रेत के नीचे दबा

हिमाचल के ऊना धर्मशाला मुख्य मार्ग पर धुसाड़ा (Dumper overturned Dhusada on Una Dharamshala main road) में बुधवार देर रात रेत से भरा डंपर पलट गया। ग्रामीणों ने चालक को डंपर के नीचे रेत से निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि कैम्ब्रिज स्कूल (Cambridge School) के नजदीक गहरी उतराई पर वाहन अनियंत्रित होकर नीचे खेतों में पलट गया।

यह भी पढ़े :  हिमाचल में घर बनाना हुआ सस्ता : सीमेंट सरिया सब कुछ सस्ता

चालक के मुताबिक ट्रक का ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ। मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में परिवर्तित भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगायी गयी है. इसके बावजूद पंजाब और दूसरे राज्यों से रोजाना सैकड़ों डंप ट्रक और रेत-बजरी के डंपर सड़कों से गुजरते हैं।

यह भी पढ़े : दर्दनाक ट्रक हादसा ; अकेला कमाने बाले ट्रक चालक की मौत

ओवरलोड वाहन दुर्घटना का पर्याय बनते जा रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से लगातार दावे किए जाते हैं कि न तो जिले में अवैध और अवैज्ञानिक खनन किया जा रहा है और न ही जिले में मॉडिफाई ओवरलोड टिप्पर व डंपर चल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular