Tuesday, April 23, 2024
HomeHimachal Newsखुशखबरी HPU Shimla में भर्ती प्रक्रिया शुरू

खुशखबरी HPU Shimla में भर्ती प्रक्रिया शुरू

Himachal Pradesh University Shimla has started to speed up the recruitment process for the posts of Class IV (Peon) pending from 2020. The university administration has swung into action after the Governor's orders to complete the process of filling the vacant posts within three months in the meeting of the University Court.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला (Himachal Pradesh University Shimla) ने 2020 से लटकी चतुर्थ श्रेणी (चपरासी) के पदों की भर्ती प्रक्रिया को गति देनी शुरू कर दी है। राज्यपाल के विश्वविद्यालय कोर्ट की बैठक में तीन माह के भीतर रिक्त पद भरने की प्रक्रिया पूरी करने के आदेशों के बाद विवि प्रशासन हरकत में आ गया है।

चतुर्थ श्रेणी के करीब 93 पद भरे जाएंगे। इनके लिए आए आवेदनों की छंटनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। करीब 700 आवेदनों में खामियां पाई गई हैं। विवि ने इनकी सूची तैयार की है। इसे जल्द वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन खामियां दूर करने के लिए आवेदनकर्ताओं को विशेष मौका देगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव बलवान चंद ने कहा कि जिन आवेदनों में खामियां है, उनमें चार से तेरह जून तक आवेदनकर्ता ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। उन्हें अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड का प्रयोग कर तय समयसीमा में त्रुटियों में सुधार करना होगा। आवेदनकर्ताओं को विवि के भर्ती पोर्टल के माध्यम से त्रुटियों में सुधार करना होगा। 4 जून को भर्ती पोर्टल www.recruitment.hpushimla.in को खोल दिया जाएगा। 13 जून के बाद के पोर्टल को बंद कर दिया जाएगा।

विवि ने वर्ष 2020 और जनवरी 2022 में पद विज्ञापित कर मांगे थे आवेदन
प्रदेश विश्वविद्यालय ने एक जून, 2020 को चतुर्थ श्रेणी के पद पहली बार विज्ञापित किए थे। इसके बाद चार जनवरी, 2022 को पुन: विज्ञापित कर आवेदन मांगे थे।

कुलसचिव ने कहा कि ऐसे आवेदनकर्ता जिन्होंने विज्ञापनों के आधार दी गई श्रेणी के अलावा अन्य श्रेणियों के लिए आवेदन फार्म भरे थे या इसमें कमियां रखी थीं। उन्हें आवेदन फार्म में ऑनलाइन सुधार करने का यह आखिरी मौका होगा।

हिमाचल में हादसा : भिड़ीं 2 कारें, 7 घायल, बच्चे की हालात नाजुक (Click Here)

RELATED ARTICLES

Most Popular