Thursday, May 2, 2024
HomePolitical NewsCM Sukhwinder Singh Sukhu Latest Newsराजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा के नाम मंत्री पद के लिए लगभग...

राजेश धर्माणी और यादविंदर गोमा के नाम मंत्री पद के लिए लगभग फाइनल

Big news is coming out from Himachal Pradesh that the names of Rajesh Dharmani from Bilaspur district and Yadvinder Goma from Kangra are almost finalized for the post of ministers in the Sukhwinder Singh-led Congress government. Has gone. Apart from this, there is a tussle between Rajendra Rana from Hamirpur district and Sudhir Sharma from Kangra as the third minister.

हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर यह सामने आ रही है कि सुखविंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में बिलासपुर (Rajesh Dharmani from Bilaspur) जिले से राजेश धर्माणी व कांगड़ा से यादविंदर गोमा (Yadvinder Goma from Kangra) का नाम मंत्री पद के लिए लगभग फाइनल हो गया है। इसके अलावा तीसरे मंत्री के रूप में हमीरपुर जिले से राजेंद्र राणा (Rajendra Rana from Hamirpur) व कांगड़ा से सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma from Kangra) के बीच पेंच फंस गया है।

जानकारी यह भी मिली है कि पार्टी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह के प्रदेश लौटने से पहले मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शुक्रवार को पार्टी आलाकमान से चर्चा हुई, जिसमें जातीय व क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखकर ये नाम सामने आए हैं। इसी तरह निगम-बोर्ड में नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई है।

यह भी पढ़े : गहरे नाले में जा गिरी जिप्सी, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

यानि हिमाचल प्रदेश में जल्द मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा निगम-बोर्ड में अध्यक्ष-उपाध्यक्षों की तैनाती हो सकती है।

सत्ता एवं संगठन से जुड़े विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा

उल्लेखनीय है कि दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल व प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला के साथ सत्ता एवं संगठन से जुड़े विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इस चर्चा में राजेश धर्माणी, यादविंदर गोमा, राजेंद्र राणा, सुधीर शर्मा, विनय कुमार, संजय रत्न एवं इंद्रदत्त लखनपाल के नाम सामने आए थे।

यह भी पढ़े : हिमाचल की साक्षी बनी देश में सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट

लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश

पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह को अब लोकसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए हैं, साथ ही विधानसभा चुनाव में किए गए वायदों को चरणबद्ध तरीके से अमल करने को भी कहा गया है ताकि जनता का पार्टी पर विश्वास बना रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular