Friday, May 10, 2024
HomeHimachal Newsचेतावनी : ब्यास किनारे न जाए लोग, पंडोह डैम से छोड़ा पानी

चेतावनी : ब्यास किनारे न जाए लोग, पंडोह डैम से छोड़ा पानी

पंडोह बांध से लगातार पानी निकल रहा है, इसलिए जनता और पर्यटकों से ब्यास नदी से दूर रहने की अपील की जा रही है। बीबीएमबी के मुख्य अभियंता राजेश हांडा (BBMB Chief Engineer Rajesh Handa) ने बताया कि बर्फ पिघलने और बारिश के कारण पंडोह बांध (Pandoh dam) का जलस्तर बढ़ रहा है और साथ ही लारजी बांध (Larji dam) से पानी छोड़ा जा रहा है, इसलिए अब पंडोह बांध से भी पानी छोड़ा गया है.

उन्होंने बताया कि पंडोह डैम में झील का सबसे उच्चतम स्तर का लेवल 2937 फुट रहता है जोकि 10 फुट ऊपर-नीचे रहता है। इससे ऊपर जितना पानी आता है उसे आगे छोड़ दिया जाता है।

यह भी पढ़े : तस्वीरों में देखें दर्दनाक हादसा : हिमाचल दो निजी बसों और ट्रक में जोरदार टक्कर

पंडोह डैम से सलापड़ पवार हाऊस (Pandoh Dam to Salapad Pawar House) को बग्गी टनल (baggi tunnel) के माध्यम से 8510 क्यूसिक पानी छोड़ा जाता है। हांडा ने बताया कि अभी डैम में लगभग 10080 क्यूसिक पानी है तथा लगभग 730 क्यूसिक पानी ब्यास नदी में छोड़ा गया है।

यह भी पढ़े : पिकअप व कार की टक्कर में 80 वर्षीय महिला की मौत, दो घायल

डैम से पानी छोड़ने की जानकारी प्रशासन व पुलिस को हर पल दी जा रही है और लोगों को भी सायरन और व्हीकल लाऊड स्पीकर के माध्यम से सूचित किया जा रहा है कि ब्यास किनारे न जाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular