चंबा की ताज़ा ख़बर | Latest Chamba News in Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/chamba-news/ We are focused on publishing Today Himachal News Live in Hindi on our news website. हिमाचल की ताजा खबरें, HP Breaking News Today, HP live News Sat, 20 Apr 2024 06:03:49 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.4.4 https://www.myhimachalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/cropped-logo-32x32.png चंबा की ताज़ा ख़बर | Latest Chamba News in Hindi https://www.myhimachalnews.com/category/chamba-news/ 32 32 ताज़ा खबर : खाई में गिरी कार, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/major-accident-chakoli-kandhwara-himgiri-road-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/major-accident-chakoli-kandhwara-himgiri-road-chamba/#respond Sat, 20 Apr 2024 06:00:42 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7124 ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा हादसा हुआ है। चकोली- कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा के पास एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत और एक घायल हुआ है। आपको बता दे की मृतकों की पहचान नागेश पुत्र वंसू राम गांव सियूल […]

The post ताज़ा खबर : खाई में गिरी कार, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal news.

]]>
ताज़ा खबर के अनुसार हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा हादसा हुआ है। चकोली- कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा के पास एक कार बेकाबू होकर खाई में जा गिरी। दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौत और एक घायल हुआ है।

आपको बता दे की मृतकों की पहचान नागेश पुत्र वंसू राम गांव सियूल डा. लाहरा तहसील सलूणी (Village Siul Dr. Lahra tehsil Saloni) जिला चंबा और चतरो राम पुत्र चुनी लाल गांव लाहरा तहसील सलूणी जिला चंबा के रूप में हुई है। जबकि दुर्घटना में कुलदीप पुत्र भागमल गांव ढल्ला जिला चंबा घायल हो गया।

कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को उठाकर किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल को अस्पातल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है।

The post ताज़ा खबर : खाई में गिरी कार, हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/major-accident-chakoli-kandhwara-himgiri-road-chamba/feed/ 0
गहरी खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/bagheigadh-on-the-nakrod-chanju-road-in-churah-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/bagheigadh-on-the-nakrod-chanju-road-in-churah-chamba/#respond Sun, 14 Apr 2024 04:37:30 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=7058 चम्बा जिला चुराह उपमंडल के नकरोड-चांजू मार्ग पर बघेईगढ के समीप शनिवार दोपहर बाद ट्रक के करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरने से सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में कुल तीन लोग सवार थे। दुर्घटना में घायल […]

The post गहरी खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत appeared first on Himachal news.

]]>

चम्बा जिला चुराह उपमंडल के नकरोड-चांजू मार्ग पर बघेईगढ के समीप शनिवार दोपहर बाद ट्रक के करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरने से सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक में कुल तीन लोग सवार थे।

दुर्घटना में घायल को पीएचसी बघेईगढ में प्राथमिक उपचार के बाद सिविल अस्पताल तीसा रैफर कर दिया गया है। फिलहाल घायल की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए हैं।

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के विस्तृत कारणों की जांच आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद चरडा से पठानकोट की ओर जा रहा ट्रक बघेईगढ के समीप चालक के नियंत्रण खो देने से गहरी खाई में जा गिरा। परिणामस्वरूप इसमें सवार सवारू पुत्र गुलाम हुसैन और सदिक सेन पुत्र राजबली दोनों वासी गांव ज्यूरी की मौके पर ही मौत हो गई। घायल की पहचान चालक सूरमू पुत्र हसनदीन वासी गांव ज्यूरी के तौर पर की गई है। पुलिस ने इस संदर्भ में तीसा पुलिस थाना में मामला दर्ज किया है। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव ने नकरोड- चांजू मार्ग पर ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों के मारे जाने और एक के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है।

The post गहरी खाई में गिरा ट्रक, 2 लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bagheigadh-on-the-nakrod-chanju-road-in-churah-chamba/feed/ 0
हिमाचल के विपिन ने ड्रीम इलेवन पर जीते एक करोड़ रुपए https://www.myhimachalnews.com/himachali-vipin-wins-one-crore-rupees-on-dream-xi/ https://www.myhimachalnews.com/himachali-vipin-wins-one-crore-rupees-on-dream-xi/#respond Wed, 27 Mar 2024 11:02:32 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6920 आईपीएल शुरू होते ही पैसों की बरसात भी शुरू हो गई। ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर हिमाचल का एक और युवक करोड़पति बन गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात के बीच आईपीएल का मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज की। इसी मैच में हिमाचल के चंबा जिला के […]

The post हिमाचल के विपिन ने ड्रीम इलेवन पर जीते एक करोड़ रुपए appeared first on Himachal news.

]]>
आईपीएल शुरू होते ही पैसों की बरसात भी शुरू हो गई। ड्रीम इलेवन पर टीम बनाकर हिमाचल का एक और युवक करोड़पति बन गया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात के बीच आईपीएल का मैच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज की। इसी मैच में हिमाचल के चंबा जिला के युवक ने ड्रीम इलेवन पर टीम लगाई और एक करोड़ पांच लाख रुपए जीत लिए।

युवक विपिन ठाकुर चंबा जिला के कीड़ी गांव के रहने वाले हैं और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कीड़ी के पास किराना की शॉप करते हैं। दिव्य हिमाचल को दिए इंटरव्यू में विपिन कुमार ने बताया कि वह पिछले तीन साल से ड्रीम इलेवन पर टीम लगा रहे हैं और पिछले कल उन्होंने टीम लगाकर 810.5 अंक हासिल कर एक करोड़ पांच लाख रुपए जीते हैं।

यही नहीं उनके छोटे भाई संजीव ठाकुर ने भी इसी मैच में टीम लगाई थी और 11 हजार रुपए जीते। विपिन के पिता धनीराम जल शक्ति विभाग से रिटायर्ड हैं और माता द्वारका देवी गृहिणी हैं। विपिन ठाकुर की शादी हो चुकी है और सात व तीन साल के दो बेटे भी हैं। विपिन ने बताया कि वह इस पैसे को बिजनेस में लगाएंगे और आगे भी खेलते रहेंगे।

The post हिमाचल के विपिन ने ड्रीम इलेवन पर जीते एक करोड़ रुपए appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/himachali-vipin-wins-one-crore-rupees-on-dream-xi/feed/ 0
चम्बा में बोले CM सुक्खू : अब कुएं के मेंढक की तरह उछल-कूद कर रहे बिकाऊ विधायक https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-in-chamba-chaugan/ https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-in-chamba-chaugan/#respond Tue, 12 Mar 2024 18:18:05 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6899 जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले कभी सेवक नहीं हो सकते। जो जनता के वोट से जीत नहीं पाते, वे पैसे के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं। धन-बल से सत्ता हथियाने की कोशिश करने वालों को जनता ही बाहर का रास्ता दिखाएगी। यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चम्बा के चौगान […]

The post चम्बा में बोले CM सुक्खू : अब कुएं के मेंढक की तरह उछल-कूद कर रहे बिकाऊ विधायक appeared first on Himachal news.

]]>
जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले कभी सेवक नहीं हो सकते। जो जनता के वोट से जीत नहीं पाते, वे पैसे के दम पर सत्ता में आना चाहते हैं। धन-बल से सत्ता हथियाने की कोशिश करने वालों को जनता ही बाहर का रास्ता दिखाएगी।

यह बात मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चम्बा के चौगान (Chaugan Chamba) में आयोजित जनसभा में कही। उन्हाेंने कहा कि 27 फरवरी को मेरी कुर्सी के साथ भी छेड़छाड़ हुई। भाजपा नेताओं ने लोकतंत्र की हत्या की कोशिश की। राज्यसभा चुनावों में कुछ विधायक नोट के बल पर बिके और क्राॅस वोटिंग कर दी।

उन्होंने सोचा कुर्सी को छीन लिया जाएगा। ये वे लोग हैं जो कुर्सी के बगैर रह नहीं पाते हैं। हम कुर्सी बचाने का प्रयास नहीं करते, कुर्सी का सम्मान करते हैं। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जब कोई विधायक बिकाऊ हो तो उसके मन में एक डर होता है। पंचकूला में सीआरपीएफ लगाई गई। हैलीकाॅप्टर से हिमाचल आए और चले गए। 9 दिन बाद चार्टर्ड प्लेन से हरिद्वार पहुंचे।

वहां गंगा मैय्या ने कहा कि आपके पाप बड़े हैं, इन्हें नहीं धो सकती…यहां मत नहाओ तो वे ऋषिकेश पहुंच गए। अब कुएं के मेंढक की तरह उछल-कूद कर रहे हैं। हिमाचल देवभूमि हैं, यहां खरीद-फरोख्त की राजनीति जनता बर्दाश्त नहीं करती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने अब तक 15 महीने का कार्यकाल पूरा किया है। इन 15 महीनों में जो चुनौतियां आईं, उनका युद्ध की तरह सामना किया।

  • कभी मंत्री तक नहीं बना, कुर्सी की नहीं लालसा

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह परिवारवाद से राजनीति में नहीं आए। एक आम परिवार से सीएम की कुर्सी तक पहुंचा हूं। उन्हें न सत्ता का और न ही कुर्सी का लोभ है। गरीब की पीड़ा दूर कर सकूं, यही मन में भाव लेकर कार्य करता हूं। वीरभद्र ने उन्हें सीपीएस बनाने की बात कही लेकिन यह पद नहीं लिया। मुझे कुर्सी की कोई लालसा नहीं थी। कभी मंत्री तक नहीं बना।

जब कुर्सी संभाली तो खजाने में बचे थे सिर्फ 120 करोड़ रुपए

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जब सीएम की कुर्सी संभाली तो खजाने में सिर्फ 120 करोड़ रुपए बचे थे। कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए पैसे नहीं थे। भाजपा 5 वर्ष तक कर्जे पर कर्जा लेती रही और प्रदेश पर 75000 करोड़ का ऋण हो चुका था। भ्रष्टाचार के सभी चोर दरवाजे बंद करके किसी तरह आर्थिक सुधार किया और जनता का पैसा जनता तक पहुंचाया। 40 वर्ष की व्यवस्था को बदला और कई नई योजनाएं शुरू कीं।

कागज लेकर मेरे आगे-पीछे चले रहते हैं विधायक

सीएम ने विधायक नीरज नैय्यर (MLA Neeraj Nayyar) की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐसे सेवा करने वाले राजनीति में बहुत कम लोग होते हैं। अपने क्षेत्र के लोगों के कार्य को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। शिमला में कागज लेकर उनके आगे-पीछे चले रहते हैं। उन्हें कई बार मंत्रियों के पास जाने को कहा, लेकिन वह नहीं मानते और काम करवाकर ही छोड़ते हैं।

The post चम्बा में बोले CM सुक्खू : अब कुएं के मेंढक की तरह उछल-कूद कर रहे बिकाऊ विधायक appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/cm-sukhu-said-in-chamba-chaugan/feed/ 0
कार की टक्कर से बाइक सवार अमित की दर्दनाक मौत https://www.myhimachalnews.com/bike-and-car-collided-sihunta-dramman-road-in-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/bike-and-car-collided-sihunta-dramman-road-in-chamba/#respond Tue, 05 Mar 2024 18:11:06 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6850 चंबा जिला के सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर छलाड़ा में बाइक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि, दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतक की पहचान अमित कुमार पुत्र राकेश गांव सियूंहा छतड़ी तहसील शाहपुर […]

The post कार की टक्कर से बाइक सवार अमित की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal news.

]]>
चंबा जिला के सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर छलाड़ा में बाइक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई जबकि, दूसरा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को एंबुलेंस से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

मृतक की पहचान अमित कुमार पुत्र राकेश गांव सियूंहा छतड़ी तहसील शाहपुर जिला काँगड़ा (village Siyunha Chhatri tehsil Shahpur district Kangra) के रूप में हुई है। दूसरे घायल की पहचान रोहित पुत्र रंजीत गांव नरवाड़ी टुंडी तहसील सिहुंता के (village Narwadi Tundi tehsil Sihunta) रूप में हुई है।

25 हजार रुपये की फौरी राहत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समोट में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। प्रशासन की ओर से क्षेत्रीय पटवारी ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 2:30 बजे के करीब सिहुंता-द्रम्मण मार्ग पर अमित और रोहित बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। छलाड़ा पहुंचने पर उनकी बाइक की एक कार के साथ जोरदार टक्कर हो गई। बाइक और कार की टक्कर के बाद बाइक सड़क पर गिर गई।

पक्की सड़क पर गिरा बाइक सवार

पक्की सड़क पर गिरने से बाइक सवार मौके पर ही अचेत हो गया। वाहनों की टक्कर की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों घायलों को उठाकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने अमित कुमार को मृत घोषित कर दिया जबकि, दूसरे घायल रोहित को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम प्रत्यक्षदर्शियों के बयान कलमबद्ध किए। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि बाइक और कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दूसरा घायल टांडा रेफर किया गया है। बताया कि पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है।

The post कार की टक्कर से बाइक सवार अमित की दर्दनाक मौत appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/bike-and-car-collided-sihunta-dramman-road-in-chamba/feed/ 0
हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: घूमने निकले युवकों की गाड़ी खाई में गिरी, दो युवकों की मौत https://www.myhimachalnews.com/major-road-accident-chamba-jot-road-in-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/major-road-accident-chamba-jot-road-in-himachal/#respond Sat, 24 Feb 2024 11:02:16 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6763 हिमाचल प्रदेश के चंबा-जोत मार्ग पर कुट नाला के पास कार अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को चुवाड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मृतकों की पहचान […]

The post हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: घूमने निकले युवकों की गाड़ी खाई में गिरी, दो युवकों की मौत appeared first on Himachal news.

]]>
हिमाचल प्रदेश के चंबा-जोत मार्ग पर कुट नाला के पास कार अनियंत्रित होकर 300 फुट गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को चुवाड़ी अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। मृतकों की पहचान रविंद्र सिंह राणा व साहिल निवासी मलिकपुर पठानकोट के तौर पर हुई है।

हादसे में कुलदीप कुमार पुत्र लाल चंद व नरेंद्र शेट्टी पुत्र ओमप्रकाश दोनों निवासी गांव नुरोट मेहरा सारना पठानकोट व रोहित पुत्र प्रकाश चंद निवासी मलकापुर पठानकोट गंभीर रूप से घायल है। चुवाड़ी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं। वहीं, परिजनों ने प्रशासन की फौरी राहत को लेने से इन्कार कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चुवाड़ी तलाई गांव के समीप कुट नाला में शुक्रवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। गाड़ी गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। साथ ही लोगों ने चुवाड़ी पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर खाई में लापता रविंद्र और साहिल को तलाशने का कार्य आरंभ किया।

आखिरकार देररात पुलिस टीम और ग्रामीणों की संयुक्त टीम ने तलाशकर शवों को खाई से निकालकर सिविल अस्पताल चुवाड़ी पहुंचाया। जहां मृतकों के शवों को शव गृह में रखवाकर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि पांचों युवक शुक्रवार को कार में जोत घूमने के लिए गए थे।

देरशाम जोत की तरफ से वापस पठानकोट की ओर जा रहे थे। तभी तलाई गांव के कुट नाले समीप गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लगभग 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि कार हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। जबकि, तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। सिविल अस्पताल चुवाड़ी में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टांडा रेफर किया गया है।

The post हिमाचल में बड़ा सड़क हादसा: घूमने निकले युवकों की गाड़ी खाई में गिरी, दो युवकों की मौत appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/major-road-accident-chamba-jot-road-in-himachal/feed/ 0
बर्फ में खेलते हुए ठंड से 21साल के शिवम की मौत, हाथ-पैर हो गए थे सुन https://www.myhimachalnews.com/shivam-died-due-to-cold-while-playing-in-the-snow-dalhousie-area-of-himachal/ https://www.myhimachalnews.com/shivam-died-due-to-cold-while-playing-in-the-snow-dalhousie-area-of-himachal/#respond Sun, 04 Feb 2024 08:45:49 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6680 हिमाचल प्रदेश के डलहौजी क्षेत्र के डायनकुंड में बर्फ (Snow in Dainkund of Dalhousie area of Himachal Pradesh) में खेलते समय एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई. युवक की पहचान शिवम (21) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम पंचायत नगाली तहसील डलहौजी के रूप में हुई। पिछले शुक्रवार को मौसम साफ था और […]

The post बर्फ में खेलते हुए ठंड से 21साल के शिवम की मौत, हाथ-पैर हो गए थे सुन appeared first on Himachal news.

]]>
हिमाचल प्रदेश के डलहौजी क्षेत्र के डायनकुंड में बर्फ (Snow in Dainkund of Dalhousie area of Himachal Pradesh) में खेलते समय एक युवक की ठंड लगने से मौत हो गई. युवक की पहचान शिवम (21) पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम पंचायत नगाली तहसील डलहौजी के रूप में हुई। पिछले शुक्रवार को मौसम साफ था और चिलचिलाती धूप में, शिवम अपने दोस्तों के साथ बनीखेत से सुबह करीब 11 बजे डायनकुंडा में ताजा बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पैदल निकला। उसके साथ रोनू, रिकी, सौरभ, मोहित, लब्बू, हैप्पी व सन्नी भी थे।

बर्फ में मस्ती करते शिवम ने अपने दोस्तों को बताया कि ठंड के कारण उसके पैर सुन हो रहे हैं और चलने में थोड़ी दिक्कत आ रही है, लेकिन दोस्तों ने उसका हौसला बढ़ाया और धीरे- धीरे यह सभी दोस्त लक्कड़ मंडी पार करते हुए गांव आलहा पहुंचे। इसी बीच शिवम की तबीयत और ज्यादा बिगड़ने लगी।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार युवा दोस्तों ने आपातकालीन नंबर 108 से भी संपर्क किया, लेकिन भारी बर्फबारी होने के कारण 108 ने वहां पहुंचने तक अपनी असमर्थता जताई। इसके चलते निजी वाहन में नागरिक अस्पताल डल्हौजी पहुंचाया जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। शनिवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

The post बर्फ में खेलते हुए ठंड से 21साल के शिवम की मौत, हाथ-पैर हो गए थे सुन appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/shivam-died-due-to-cold-while-playing-in-the-snow-dalhousie-area-of-himachal/feed/ 0
HRTC की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, कैसे हुआ हादसा जानिए https://www.myhimachalnews.com/accident-between-hrtc-bus-and-truck-banikhet-pathankot-chamba-bharmour-nh/ https://www.myhimachalnews.com/accident-between-hrtc-bus-and-truck-banikhet-pathankot-chamba-bharmour-nh/#respond Sun, 04 Feb 2024 04:31:28 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6676 ताजा खबर के अनुसार एचआरटीसी बस और ट्रक का एक्सीडेंट (Accident between HRTC bus and truck) हो गया मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर बनीखेत क्षेत्र (Banikhet area on Pathankot-Chamba-Bharmour NH) के सुकड़ाईं बाईं के पास एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसके अलावा 2 अन्य वाहन चपेट […]

The post HRTC की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, कैसे हुआ हादसा जानिए appeared first on Himachal news.

]]>
ताजा खबर के अनुसार एचआरटीसी बस और ट्रक का एक्सीडेंट (Accident between HRTC bus and truck) हो गया मिली जानकारी के अनुसार पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर बनीखेत क्षेत्र (Banikhet area on Pathankot-Chamba-Bharmour NH) के सुकड़ाईं बाईं के पास एक एचआरटीसी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इसके अलावा 2 अन्य वाहन चपेट में आ गए। इससे वाहनों का भी काफी नुक्सान हुआ।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह पठानकोट (Pathankot) से HRTC की बस चम्बा (Chamba) के लिए रवाना हुई लेकिन बस में कोई तकनीकी खराबी आ जाने से बस चालक को बस को सुबह बनीखेत (Banikhet) में ही खड़ा करना पड़ा और परिचालक द्वारा बस में सवार यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर चम्बा की ओर रवाना कर दिया गया।

बस में हुई तकनीकी खराबी को ठीक करवाने के बाद चालक-परिचालक बस को लेकर चम्बा रवान हुए। बनीखेत (Banikhet) से करीब 3 किलोमीटर दूर सुकड़ाई बाईं जब चालक ने बस को रोकने का प्रयास किया तो बस की ब्रेक नहीं लगी और बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

आपको बता दे की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक को नुक्सान होने के साथ-साथ ट्रक के आगे खड़ी 2 कारों को भी नुक्सान हुआ। हादसे के बाद कुछ देर तक तो सभी पक्षों में बहस का सिलसिला चलता रहा और कुछ देर बाद सभी पक्षों में समझौता होने के चलते यह मामला पुलिस में दर्ज नहीं हो पाया।

The post HRTC की बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, कैसे हुआ हादसा जानिए appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/accident-between-hrtc-bus-and-truck-banikhet-pathankot-chamba-bharmour-nh/feed/ 0
धर्मशाला में ई एस आई सी डिस्पेंसरी और मोडल अस्पताल बनाने की उठी मांग https://www.myhimachalnews.com/demand-to-build-esic-dispensary-hospital-dharamshala/ https://www.myhimachalnews.com/demand-to-build-esic-dispensary-hospital-dharamshala/#respond Mon, 04 Dec 2023 11:31:50 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6496 हिमाचल प्रदेश व्यवसायिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश व जिला महासचिव व कर्मचारी नेता रवीश मृगेंद्रा ने कांगडा़-चम्बा (Kangra-Chamba) के आदरणीय सांसद किशन कपूर को पत्र लिखकर हजारो गैर सरकारी व आउटसोर्स कर्मचारियोँ को स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने के लिए धर्मशाला में ई एस आई सी डिस्पेंसरी एवं मोडल अस्पताल बनाने की मांग की है। […]

The post धर्मशाला में ई एस आई सी डिस्पेंसरी और मोडल अस्पताल बनाने की उठी मांग appeared first on Himachal news.

]]>
हिमाचल प्रदेश व्यवसायिक शिक्षक संघ के पूर्व प्रदेश व जिला महासचिव व कर्मचारी नेता रवीश मृगेंद्रा ने कांगडा़-चम्बा (Kangra-Chamba) के आदरणीय सांसद किशन कपूर को पत्र लिखकर हजारो गैर सरकारी व आउटसोर्स कर्मचारियोँ को स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने के लिए धर्मशाला में ई एस आई सी डिस्पेंसरी एवं मोडल अस्पताल बनाने की मांग की है।

रवीश ने कहा कि काँगडा़ चम्बा (Kangra Chamba) के हजारो गैर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में से ईएसआईसी में निर्धारित अंशदान कटता है । इन कर्मचारियों के लिए जिले मे सिर्फ़ एक डिस्पेंसरी संसारपुर टेरेस (Sansarpur Terrace) में है जिससे हजारो कर्मचारी केन्द्र की स्वास्थ्य योजनाओ से वंचित रह जा रहे हैं। इसलिये अगर धर्मशाला में ईएसआईसी डिस्पेंसरी और ई एस आई सी मोडल अस्पताल (ESIC model hospital Dharamshala) बनता है तो इससे हजारो परिवारो को केन्द्र की ई एस आई सी योजना का लाभ सुनिश्चित किया जा सकता है ।

उन्होंने माननीय सांसद से इस बारे में शीघ्र उचित कार्यवाही करके इस मुद्दे को ईएस आई सी विभाग व श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है ताकि काँगडा़ चम्बा के हजारो परिवार इस से लाभान्वित हो सके और प्रधानमंत्री जी की जन कल्याणकारी सोच और योजनाओँ का लाभ आम जन मानस तक पहुंच सके ।

The post धर्मशाला में ई एस आई सी डिस्पेंसरी और मोडल अस्पताल बनाने की उठी मांग appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/demand-to-build-esic-dispensary-hospital-dharamshala/feed/ 0
हादसा बड़ा दर्दनाक : आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त देखें तस्बीरों में https://www.myhimachalnews.com/alto-car-accident-chakoli-himgiri-road-in-chamba/ https://www.myhimachalnews.com/alto-car-accident-chakoli-himgiri-road-in-chamba/#respond Sat, 02 Dec 2023 05:57:13 +0000 https://www.myhimachalnews.com/?p=6475 चम्बा जिले से ताज़ा खबर के अनुसार आल्टो कार चम्बा जिले के चकोली-हिमगिरि रोड पर दलयूंड नाले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप कार चालक को मामूली चोटें आईं। जानकारी के अनुसार वीरवार को दोपहर के समय कार चालक अपनी कार लेकर कुछ लोगों को छोड़ने लाहरा की तरफ गया हुआ था। शाम […]

The post हादसा बड़ा दर्दनाक : आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त देखें तस्बीरों में appeared first on Himachal news.

]]>
चम्बा जिले से ताज़ा खबर के अनुसार आल्टो कार चम्बा जिले के चकोली-हिमगिरि रोड पर दलयूंड नाले के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के परिणामस्वरूप कार चालक को मामूली चोटें आईं।

जानकारी के अनुसार वीरवार को दोपहर के समय कार चालक अपनी कार लेकर कुछ लोगों को छोड़ने लाहरा की तरफ गया हुआ था। शाम के समय वहां से वापस आते समय करीब 5 बजे जैसे ही दलयूंड नाले के निकट पहुंचा तो कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गई।

आपको बता दे की आसपास के लोगों को जब घटना का पता चला तो वे उस तरफ दौड़े और मौके पर पहुंचकर कार चालक को कार से बाहर निकाला।

The post हादसा बड़ा दर्दनाक : आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त देखें तस्बीरों में appeared first on Himachal news.

]]>
https://www.myhimachalnews.com/alto-car-accident-chakoli-himgiri-road-in-chamba/feed/ 0