Wednesday, April 24, 2024
HomeHamirpur newsश्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पलटी, 20 लोग घायल

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप पलटी, 20 लोग घायल

Sujanpur News : बुधवार सुबह सुजानपुर उपमंडल में खैरी गांव (pickup jeep accident Kheri village in Sujanpur) के पास श्रद्धालुओं से भरी पिकअप जीप के पलटने से उसमें सवार 20 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही सुजानपुर प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया तथा घायलों को सिविल अस्पताल सुजानपुर (Civil Hospital Sujanpur) पहुंचाया।

हादसे में 10 लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल काॅलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) रैफर कर दिया जबकि अन्य 10 लोगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया।

ब्यास नदी में बेड़ा प्रवाहित करने जा रहे थे श्रद्धालु

खैरी पंचायत (Kheri Panchayat) के प्रधान किशोर चंद ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े 8 बजे खैरी गांव के कल्याण चंद अपने पारिवारिक सदस्यों तथा सगे-संबंधियों के साथ एक मालवाहक जीप में ब्यास नदी में बेड़ा प्रवाहित करने जा रहे थे।

यह भी पढ़े : खड़े ट्रक से टकराई कार, बच्चों सहित परिवार के 5 सदस्यों की मौत

करीब 20 लोगों से भरी जीप को लेकर जब चालक संपर्क सड़क मार्ग से सुजानपुर-जंगलबैरी-संधोल (Sujanpur-Jangalbari-Sandhol road) के मुख्य सड़क मार्ग से जुड़ा तो उस दौरान संधोल (Sandhol) की तरफ से एक अन्य वाहन आ गया।

जीप चालक अमित कुमार ने जैसे ही संपर्क सड़क मार्ग की चढ़ाई पर अपने वाहन को ब्रेक लगाई तो जीप झाड़ियों में पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत प्रधान के अलावा पंचायत प्रतिनिधि तथा ग्रामीणों के साथ-साथ एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार अशोक पठानिया तथा थाना सुजानपुर (police station Sujanpur) के एएसआई पुष्पेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए।

यह भी पढ़े : हिमाचल में शिक्षकों के भरे जाएंगे 5000 पद ; पूरी जानकारी यहाँ हैं

घटनास्थल में घायल लोगों को तुरंत सिविल अस्पताल सुजानपुर (Civil Hospital Sujanpur) पहुंचाया गया, जहां डाॅ. पंकज व उनकी टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

ये हुए गंभीर रूप से घायल

गंभीर रूप से घायलों में गीता देवी (68), अर्शिया (17), अनुबाला (36), मीरा (63), अरनव (6), अताशा (13), आदित्या (12), सपना (30), कनिष (6) तथा शिवानी (36) शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) रैफर किया गया।

इन्हें आईं मामूली चोटें

इस घटना में जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उनमें सविता (31), माया (60), अमिता (31), अमन कुमार (43), रानी कुमारी (40), प्रेरणा (4), वीना देवी (51) गौरी (7), ट्राला चालक अमित कुमार (53) तथा अर्षित (13) को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular